×

सरफराज बोले- अब्‍बास की गेंदबाजी ने दोनों टीमों में अंतर पैदा किया

पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद अब्‍बास ने दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में कुल 17 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 19, 2018 4:59 PM IST

पाकिस्‍तान ने अबू धाबी में खेले गए टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को 373 रन से रौंदकर दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज 1-0 से जीत ली है।

इस जीत में नायक रहे तेज गेंदबाज मोहम्‍मद अब्‍बास  जिन्‍होंने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 10 विकेट अपने नाम किए। 28 साल के अब्‍बास ने इस सीरीज में कुल 17 विकेट अपने नाम किए। उन्‍हें मैन ऑफ द मैच और सीरीज चुना गया।

जीत के बाद पाकिस्‍तान के कप्‍तान सरफराज अहमद ने अब्‍बास की जमकर प्रशंसा की। सरफराज ने कहा कि दोनों टीमों में सबसे बड़ा अंतर मोहम्‍मद अब्‍बास रहे।

बकौल सरफराज, ‘ सिर में थोड़ा अघात पहुंचने की वजह से मैं चौथे दिन मैदान पर नहीं उतर सका। फखर जमां के साथ मेरी साझेदारी अहम रही। जिस प्रकार से अब्‍बास ने गेंदबाजी की उसने सबसे बड़ा अंतर पैदा किया। उसने (अब्‍बास) सही दिशा में गेंदबाजी की जिससे वो सफल रहे। मैं फखर को बेहतरीन डेब्‍यू के लिए मुबारकबाद देना चाहूंगा। जीत का श्रेय टीम को जाता है। हमारे पास अच्‍छे खिलाडि़यों की भरमार है। उन्‍हें सिर्फ तराशने की जरूरत है। जब आपकी टीम हार रही होती है और आप प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं तो निश्चिततौर पर आप पर दबाव रहता है।’

दुबई में खेला गया सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच ड्रॉ रहा था। सरफराज ने अबू धाबी टेस्‍ट की दूसरी पारी में 81 रन की पारी खेली थी।

TRENDING NOW

दोनों टीमों के बीच अब टी-20 सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज के बारे में सरफराज ने कहा, ‘ ऑस्‍ट्रेलिया टी-20 में एक अच्‍छी टीम है। हम उनके खिलाफ अच्‍छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।’