×

पाकिस्तान ने 373 रनों से अबू धाबी टेस्ट जीता; 1-0 से सीरीज पर कब्जा

538 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 164 रनों पर सिमट गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 19, 2018 4:06 PM IST

अबु धाबी टेस्ट में पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 373 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। पाक टीम की इस जीत के नायक तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास रहे, जिन्होंने 17 ओवर में 62 रन देकर शानदार पांच विकेट हॉल लिया। जिसकी बदौलत पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 164 के स्कोर पर सिमट गई।

मैच के चौथे दिन 538 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इस सीरीज में टीम के सबसे सफल बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चोट के चलते बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। बिना ख्वाजा के ऑस्ट्रेलिया टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 43 रन डेब्यू सीरीज खेल रहे मार्नस लबशायन ने बनाए। वहीं उन्हीं के साथ डेब्यू करने वाले एरन फिंच ने 31 और ट्रेविस हेड ने 36 रनों की पारी खेली।

TRENDING NOW

पाकिस्तान की ओर से मैन ऑफ द मैच अब्बास के अलावा स्पिन गेंदबाज यासिर शाह ने भी तीन विकेट लिए। दूसरे टेस्ट मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम ने 1-0 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया। एशिया कप से शर्मनाक तरीके बाहर होने के बाद पाक टीम के लिए ये बड़ी उपलब्धि है।