×

दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ स्पिन गेंदबाजों में शुमार होना चाहते हैं पाक के यासिर शाह

पाक का ये अनुभवी लेग स्पिनर एक दिन पहले सबसे तेज टेस्‍ट में विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 7, 2018 1:20 PM IST

पाकिस्‍तान के लेग स्पिनर यासिर शाह का सपना दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ स्पिन गेंदबाजों में शुमार होने का है।

यासिर ने अबूधाबी में जारी सीरीज के तीसरे और अंतिम टेस्‍ट मैच के चौथे दिन न्‍यूजीलैंड के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। अनुभवी गेंदबाज यासिर टेस्‍ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

पढ़ें: VIDEO: इशांत शर्मा की खतरनाक गेंद ने उड़ा दिए एरोन फिंच के दो स्टंप्स

उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलियाई लेग स्पिनर क्‍लारी ग्रिमेट का 82 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। यासिर ने 33 टेस्‍ट मैचों में विकेटों का दोहरा शतक लगाया वहीं ग्रिमेट ने 36 टेस्‍ट मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी।

32 साल के यासिर ने कहा, ‘ जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब मैंने सपने में भी इस रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचा था। मैंने कभी पाकिस्‍तान के लिए खेलने के बारे में भी नहीं सोचा था। इस उपलब्धि को हासिल करना मेरे लिए शानदार है।’

शेन वॉर्न के फैन हैं यासिर

यासिर शाह ने स्‍वीकार किया कि वो ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज शेन वॉर्न  के बड़े फैन हैं। बकौल यासिर, ‘ मैंने वॉर्न के यूट्यूब पर गेंदबाजी वीडियो से बहुत कुछ सीखा है। मैंने कभी ग्रिमेट को नहीं देखा। और न ही वो मेरे दिमाग में थे।’

9 टेस्‍ट मैचों पूरा किया विकेटों का अर्धशतक

यासिर ने 9 टेस्‍ट मैचों में 50 विकेट लिए हैं। वो ऐसा करने वाले पहले पाकिस्‍तानी गेंदबाज हैं। उन्‍होंने 17 टेस्‍ट मैचों में विकेटों का दोहरा शतक पूरा किया था। ये उपलब्धि हासिल करने वाले वो एशिया के पहले गेंदबाज हैं।

पढ़ें: शॉन मार्श ने तोड़ा 130 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

TRENDING NOW

बकौल यासिर, ‘ मेरा लक्ष्‍य सर्वश्रेष्‍ठ स्पिनरों में याद किए जाने का है। मैं चाहता हूं कि मुझे दुनिया सर्वश्रेष्‍ठ स्पिन गेंदबाजों में याद करे। इसके अलावा मैं देश के लिए अधिक से अधिक मैच जितना चाहता हूं।’