×

मैच छोड़कर पाकिस्तानी ऑलराउंडर मो. हफीज को जाना पड़ा बाथरूम

श्रीलंका के खिलाफ दुबई वनडे की घटना

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - October 14, 2017 12:00 PM IST

© Getty Images
© Getty Images

श्रीलंका के खिलाफ दुबई वनडे में पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवर में सिर्फ 32 रन देकर 1 विकेट लिया। हफीज ने दो ओवर मेडेन डाले और उपुल थरंगा का अहम विकेट हासिल किया। हफीज का प्रदर्शन तो शानदार रहा लेकिन इस मैच के दौरान उनके सामने एक ऐसी समस्या आ गई जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। दरअसल हफीज को मैच के दौरान वॉशरूम जाना पड़ा। अपना स्पेल खत्म होते ही हफीज अंपायर के पास गए और बाथरूम जाने की इजाजत मांगी। अंपायर की हामी भरते ही हफीज तेजी से पैवेलियन की ओर दौड़े।

धोनी को भी जाना पड़ा बाथरूम
वैसे हफीज की ही तरह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी को भी मैच छोड़कर बाथरूम भागना पड़ा था। 2015 में बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों की सीरीज खेलने गई भारतीय टीम को अपना पहला वनडे मैच मीरपुर में खेलना था। पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम पर मेजबाज बांग्लादेश के बल्लेबाज हावी हो रहे थे। मैच में 44वें ओवर में भारत को एक और मुश्किल हालात से रूबरू होना पड़ा। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी मैदान से अचानक बाहर चले गए। दर्शकों को समझ नहीं आया क्या हो रहा है, लेकिन बाद में मैदान में बैठे दर्शकों को इस बात की जानकारी हुई कि धोनी नेचर कॉल की वजह से मैदान छोड़कर गए हैं तो वो अपनी हंसी नहीं रोक सके। रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी जीता पाकिस्तान!

TRENDING NOW

भारत के सामने सबसे बड़ी समस्या ये थी कि आखिरी ओवरों के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कौन लेगा, क्योंकि भारतीय टीम में धोनी के अलावा कोई भी विकेटकीपर नहीं था। ऐसे में उस वक्त भारतीय टीम के उपकप्तान रहे विराट कोहली ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ली।हालांकि विराट को ज्यादा देर विकेट कीपिंग नहीं करनी पड़ी और धोनी एक ओवर बाद ही यानि 45वें ओवर में मैदान में लौट आए।