×

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले स्पिनर बने यासिर शाह

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में यासिर शाह ने लिए दो विकेट

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - September 28, 2017 7:10 PM IST

 © AFP
© AFP

श्रीलंका के खिलाफ अबू धाबी में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यासिर शाह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए और उन्होंने अपने सिर्फ 27वें टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल कर ली। यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं। यासिर शाह से पहले सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने वाले स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट थे जिन्होंने 28वें मैच में ये कारनामा किया था।


वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो यासिर शाह सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सिडनी बार्न्स के नाम है। जिन्होंने सिर्फ 24 टेस्ट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए थे। वैसे आपको बता दें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने भी यासिर शाह की ही तरह 27वें टेस्ट में 150 विकेट लेने का कारनामा किया था।

सबसे तेज 50 और 100 विकेट भी लिए

यासिर शाह सबसे तेज 50 विकेट और 100 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज भी हैं। उन्होंने 9वें टेस्ट में 50वां और 16वें टेस्ट में 100वां विकेट लिया था। वैसे सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में वो अल्फ वैलेंटाइन से पीछे थे, जिन्होंने 8वें टेस्ट में 50वां विकेट चटकाया था। ये भी पढ़ें: शतक लगाने के मामले में विराट कोहली से भी ‘आगे’ निकल गए डेविड वॉर्नर

अबू धाबी टेस्ट का पहला दिन

TRENDING NOW

अबू धाबी टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 227 रन बनाए। दिमुत करुणारत्ने सिर्फ 7 रन से अपने शतक से चूक गए। करुणारत्ने 93 रन पर रन आउट हो गए। करुणारत्ने के अलावा कप्तान दिनेश चंदीमल ने शतक जमाया और वो खेल खत्म होने तक 60 रन पर नाबाद रहे।