×

पाक की वनडे टीम में इफ्तिखार और मोहम्मद नवाज की वापसी

श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम का किया एलान

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Sep 21, 2019, 04:14 PM (IST)
Edited: Sep 21, 2019, 04:14 PM (IST)

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली को पीठ की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की आगामी वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

पढ़ें: टेस्ट से पहले T20 सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी विराट ब्रिगेड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बयान में कहा, ‘पीठ में चोट के कारण हसन अली टीम से बाहर हैं। अब वह लाहौर में नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एनसीए) में रिहेबिलिटेशन से गुजरेंगे।’

वहीं, आबिद अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, उस्मान शिनवारी और मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने कहा, ‘चयन समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करने के बाद मुझे लगता है कि हमने सर्वश्रेष्ठ संभावित टीम चुनी है।’

पढ़ें: द. अफ्रीका के खिलाफ निगाहें भारतीय महिला तेज गेंदबाजों पर

बल्लेबाज इफ्तिखार ने अपना पिछला वनडे मैच नवंबर 2015 में खेला था। मिस्बाह ने इसके अलावा अनुभवी मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को भी टीम से बाहर रखा है।

पाकिस्तान दौरे पर श्रीलंका को वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज भी खेलना है और इसके लिए वनडे सीरीज के दौरान ही टीम की घोषणा की जाएगी।

पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है :

TRENDING NOW

सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम (उप-कप्तान), आबिद अली, आसिफ अली, फखर जमां, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, उस्मान शिनवारी और वहाब रियाज।