×

एशिया कप से पहले इस देश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा पाकिस्तान, जानें पूरा शेड्यूल

22 अगस्त को सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जाएगा, सीरीज के सभी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप के मुकाबले 30 अगस्त से शुरू होंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 1, 2023 3:33 PM IST

एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम (Pakistan cricket team) अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. पाकिस्तान-अफगानिस्तान वनडे सीरीज का शेड्यूल कंफर्म हो गया है. 22 अगस्त को सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.

श्रीलंका में खेली जाएगी सीरीज

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी. एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यह सीरीज श्रीलंका में खेलने का फैसला लिया है. 30 अगस्त से एशिया कप का आयोजन होना है, जिसके अधिकांश मैच श्रीलंका में होंगे. पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप खेला जा रहा है. एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान में होगा, जिसमें मेजबान पाकिस्तान नेपाल से भिड़ेगा.

तीन मैचों की होगी सीरीज

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच 22 अगस्त. दूसरा मैच 24 अगस्त और तीसरा मैच 26 अगस्त को खेला जाएगा. पहले दोनों मैच हंबनटोटा में खेले जाएंगे, जबकि तीसरा वनडे मैच कोलंबो में खेला जाएगा.

पाकिस्तान-अफगानिस्तान वनडे सीरीज का शेड्यूल:

22 अगस्त, पहला वनडे मैच- हंबनटोटा

24 अगस्त, दूसरा वनडे मैच- हंबनटोटा

TRENDING NOW

26 अगस्त, तीसरा वनडे मैच, कोलंबो