×

T20 World Cup में भारत को हराकर 5-1 का नया रिकॉर्ड बनाएगा पाकिस्तान : यूनिस खान

रविवार को पाकिस्तान भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप टूनार्मेंट का अपना पहला मैच खेलेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 22, 2021 9:55 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) को उम्मीद है कि पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) के महामुकाबले में भारत को हराकर 5-1 का नया रिकॉर्ड बनाएगा। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मैच में बहुत दवाब होता है और जो खिलाड़ी इस दवाब को झेल लेता है वो महान बन जाता हैं।

बता दें कि दुबई में रविवार को पाकिस्तान भारत के खिलाफ टूनार्मेंट का अपना पहला मैच खेलेगा। खान ने कहा कि पाकिस्तान की नजरिए से मैं आशा करता हूं कि इस टी20 विश्व कप में 5-0 का रिकॉर्ड 5-1 हो जाएगा। ये काफी दबाव वाला मैच होगा। जो खिलाड़ी इस दबाव को झेल जाएंगे वो महान खिलाड़ी कहलाएंगे।

2009 के टी20 विश्व कप ट्रॉफी में पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले खान की राय है कि ड्रेसिंग रूम में एमएस धोनी (MS Dhoni) का मेंटर के रूप में होना, इस मेगा इवेंट में भारत के लिए एक बहुत बड़ा प्लस प्वाइंट है। क्योंकि एक बड़े दबाव वाले मैच में धोनी मेंटर के रूप में एक बड़ा रोल अदा कर सकते हैं। जिससे विरोधी टीम खुद धाराशाही हो सकती है उनमें वातावरण को शांत करने और ज्यादा दबाव वाले मैच को जीतने की क्षमता है।

TRENDING NOW

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें पता है कि दबाव वाले मैच में कैसा प्रदर्शन करना है। उन्होंने कहा, विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं, जिस तरह से वह प्रदर्शन करते रहते हैं, वह तारीफ योग्य है।