×

केवल कागज पर 17-18 साल के हैं पाकिस्तानी तेज गेंदबाज, असल में वो 27-28 वर्ष के हैं: आसिफ

पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद मौजूदा टीम के तेज गेंदबाजों की आलोचना की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 2, 2021 4:02 PM IST

पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के लंबे स्पेल ना फेंक पाने के काबिलियत पर सवाल उठाते हुए कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मौजूदा गेंदबाज अपने जन्म प्रमाण पत्र की तारीख से नौ से 10 साल अधिक उम्र के हैं। माउंट मोनगानुई टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 101 रन से मिली हार के बाद आसिफ ने ये बयान दिया है।

आसिफ ने टीम के अपने साथी रहे कामरान अकमल के यूट्यूब चैनल पर बिना किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘उनकी उम्र इतनी अधिक है। कागजों पर उम्र 17-18 साल लिखी है लेकिन असल में वे 27-28 साल के हैं। उनके अंदर 20-25 ओवर फेंकने के लिए लचीलापन नहीं है। उन्हें नहीं पता कि शरीर को कैसे झुकाना है और कुछ समय के बाद शरीर जकड़ जाता है। पांच से छह ओवर के स्पैल करने के बाद वे मैदान पर खड़े नहीं हो पाते।’’

अपने समय के शीर्ष तेज गेंदबाजों में शामिल आसिफ का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में करियर उस समय खत्म हो गया जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 2010 में इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में शामिल होने के लिए उन्हें पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया। आसिफ राष्ट्रीय टीम के मौजूदा तेज गेंदबाजों ने निराश हैं जबकि एक समय टीम में वसीम अकरम, वकार यूनिस और इमरान खान जैसे दिग्गज होते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पांच से छह साल हो गए जब किसी तेज गेंदबाज (पाकिस्तान के) ने मैच में 10 विकेट लिए हों। न्यूजीलैंड के जैसी पिचें देखकर हमारे मुंह में लार आ जाती थी। तेज गेंदबाज के रूप में गेंद को छोड़ देने का कोई मतलब नहीं। मैं पांच विकेट चटकाने से पहले कभी गेंद नहीं छोड़ता था।’’

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड दौरे पर गए पाकिस्तान के मौजूदा तेज गेंदबाजों में शाहीन अफरीदी और नसीम खान क्रमश: 20 और 17 साल के हैं। मोहम्मद अब्बास 30 जबकि फहीम अशरफ 26 साल के हैं।