×

AUS vs IND: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बड़ा बदलाव, ऐडिलेड में कमाल करने वाला खिलाड़़ी बाहर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. उन्होंने साफ किया है कि जोश हेजलवुड चोट से रिकवर हो गए हैं और शनिवार से होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए वह टीम में शामिल होंगे. वह स्कॉट बोलैंड की...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - December 13, 2024 9:35 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. उन्होंने साफ किया है कि जोश हेजलवुड चोट से रिकवर हो गए हैं और शनिवार से होने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए वह टीम में शामिल होंगे. वह स्कॉट बोलैंड की जगह लेंगे. बॉलैंड ने ऐडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में बहुत कमाल का खेल दिखाया था. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मैच में हेजलवुड को साइड स्ट्रेन हो गया था. इस वजह से वह ऐडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे. ऑस्ट्रेलिया ने वह मुकाबला 10 विकेट से जीता था. बॉलैंड ने मैच में पांच अहम विकेट लिए थे.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में हेजलवुड एकमात्र बदलाव हैं. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हेजलवुड ने कहा, ‘जोश वापस आए… उन्हें कोई परेशानी नहीं थी.’ उन्होंने कहा, ‘गुरुवार को उन्होंने काफी अच्छई गेंदबाजी की. ऐडिलेड में भी नेट्स में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी. मेडिकल टीम और वह खेलने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं..’

ऑस्ट्रेलिया को अगले 25 दिन में तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. और कमिंस को उम्मीद है कि इस सीजन में कहीं न कहीं बॉलैंड को फिर इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने इस पेसर को टीम से बाहर करने पर कहा, ‘यह मुश्किल फैसला था. वह ऐडिलेड में कमाल की गेंदबाजी कर रहे थे. यह दुर्भाग्य की बात है कि बीते 18 महीने में उन्हें काफी समय बेंच पर बिताना पड़ा है. लेकिन जब भी वह खेले हैं वह कमाल के रहे हैं. यह उनके लिए थोड़ी बुरी बात है. लेकिन सीरीज में अभी काफी क्रिकेट बाकी है. और अगर उन्हें सीरीज में आगे मौका न मिले तो मुझे हैरानी होगी.’

गाबा में हेजलवुड का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के इस पेसर ने गाबा में अभी तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 8 मैचों में उन्होंने कुल 37 विकेट लिए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चौथे नंबर पर हैं.

TRENDING NOW

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिच स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड