×

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड सीरीज से नहीं हटेगा इस दिग्गज का नाम, तेंदुलकर-एंडरसन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से नवाब पटौदी का नाम नहीं हटेगा. इसे लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - June 7, 2025 8:25 PM IST

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने वाला है. इस सीरीज के शुरुआत होने से पहले खबर यह सामने आई थी कि भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम बदला जाएगा. पहले इसे पटौदी ट्रॉपी के नाम से जाना जाता था. इस बार से यह तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जाना जाएगा.

हालांकि आज इस सीरीज के शुरुआत से पहले बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. खबर के अनुसार अब पटौदी ट्रॉफी का नाम इस सीरीज से नहीं हटाया जाएगा.

भारत-इंग्लैंड सीरीज से नहीं हटेगा पटौदी का नाम

रेव स्पोर्ट्स की खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के अधिकार यही चाहते थे किं पटौदी का नाम भारत और इंग्लैंड सीरीज के साथ जुड़ा रहे. दोनों बोर्ड के अधिकारी पटौदी के साथ-साथ तेंदुलकर और एंडरसन का नाम जोड़कर इसे सम्मानित करना चाहते थे. रेव स्पोर्ट्स के सूत्र के अनुसार मंसूर अली खान पटौदी के लीगेसी का अपमान किया जा रहा है इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है.

दरअसल, इफ्तिखार अली खान और मंसूर अली खान पटौदी भारत और इंग्लैंड दोनों देश के लिए खेल चुके हैं. मंसूर अली खान पटौदी भारत के सबसे शानदार कप्तानों में से भी एक रहे हैं. ऐसे में सूत्र ने बताया कि बोर्ड के अधिकारी कभी भी उनका अपमान नहीं करना चाहते हैं. इस सीरीज के जरिए इतिहास और वर्तमान दोनों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

TRENDING NOW

रिपोर्ट के अनुसार अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा की जा सकती है कि पटौदी का नाम सीरीज के साथ जुड़ा रहेगा. वहीं सचिन और एंडरसन के नाम इस सीरीज के ट्रॉफी को नाम दिया जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इसकी घोषणा कब करता है. फिलहाल भारतीय टीम इस सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. टीम इंडिया की कमान इस बार शुभमन गिल के हाथ में है.