×

COVID-19: इस नेक काम को आगे आए पठान बंधु, दान किए 4000 मास्क

इरफान ने इसके साथ ही एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने और उनके भाई ने महमूद खान पठान चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर मास्क खरीदे. इस ट्रस्ट का संचालन उनके पिता करते है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 23, 2020 9:13 PM IST

कोरोनावायरस महामारी ने इनदिनों पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. इस महामारी से अब तक लगभग 14 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 3 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. भारत में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 400 के पार पहुंच गई है जबकि इसकी वजह से सात लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और उनके बड़े भाई यूसुफ पठान ने कोविड-19 महामारी का सामना करने के लिए मानवीय आधार पर 4000 मास्क दान किए हैं.

भारत के लिए 29 टेस्ट और 120 एकदिवसीय खेलने वाले इरफान ने यूसुफ को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘समाज के लिए अपना योगदान कर रहे है. जो भी लोग ऐसा कर सकते हैं कृपया आगे बढ़ें और एक दूसरे की मदद करें लेकिन भीड़ इकट्ठा ना होने दे. यह एक छोटी सी शुरुआत है उम्मीद है कि हम और अधिक मदद करते रहेंगे.’

कोहली से तुलना पर भड़का पाकिस्तानी बल्लेबाज, बोला- विराट के पास नहीं हैं वो…

इरफान ने इसके साथ ही एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्होंने और उनके भाई ने महमूद खान पठान चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर मास्क खरीदे. इस ट्रस्ट का संचालन उनके पिता करते है.

गौतम गंभीर ने LOCKDOWN को लेकर दी चेतावनी, बोले-चुनें Quarantine या जेल!

TRENDING NOW

उन्होंने बताया कि इन मास्क को वडोदरा स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है जो इन्हें जरूरतमंदों को बांटेगा. इस समय कोरोनावायरस की वजह से भारत के 19 राज्यो में लॉकडाउन है जबकि अन्य राज्यों में भी इसे आगे लागू करने की उम्मीद है.