×

ऑस्‍ट्रेलिया ने पाक में खेलने से किया इनकार, यूएई में खेली जाएगी सीरीज

पांच मैचों की यह सीरीज 22 मार्च से 31 मार्च तक शारजाह, अबुधाबी और दुबई में खेली जाएगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 10, 2019 8:21 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा करणों से पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) दोनों देशों के बीच आगामी वनडे इंटरनेशनल के सभी मैचों का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करेगा।

पढ़ें : मैन ऑफ द मैच मुनरो बोले- मैंने कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की

पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैच पाकिस्तान में खेलने का निमंत्रण दिया था जिससे वे देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी सुनिश्चित कर सके।

श्रीलंकाई टीम की बस पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान में खेलने से इनकार करती रही हैं। पाकिस्तान ने पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान सुपर लीग के दो सत्र के फाइनल के साथ देश में विश्व एकादश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमों के खिलाफ मैचों का आयोजन किया।

पढ़ें: जीत के बाद कप्‍तान विलियमसन बोले-दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा करणों से 1998 के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। पांच मैचों की यह सीरीज 22 मार्च से 31 मार्च तक शारजाह, अबुधाबी और दुबई में खेली जाएगी।

TRENDING NOW

(इनपुट-भाषा)