×

पृथ्वी शॉ पर लगे प्रतिबंध पर कोच बोले, ‘फाइटर’ है वो, वापसी करेगा

पृथ्वी के बचपन के कोच संतोष पिनगुटकर ने कहा कि वह एक ‘फाइटर’ है और डोपिंग के कारण आठ महीने के प्रतिबंध से मजबूत वापसी करेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 31, 2019 1:18 PM IST

मंगलवार को युवा भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ को आठ महीने को लिए निलंबित किए जाने की खबर आई। पृथ्वी को क्रिकेट का ककहरा सिखाने वाले कोच संतोष पिनगुटकर ने अपने सबसे लोकप्रिय शिष्य की हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि वह एक ‘फाइटर’ है और डोपिंग के कारण आठ महीने के प्रतिबंध से मजबूत वापसी करेगा।

बीसीसीआई ने डोप परीक्षण में विफल रहने पर मंगलवार को 19 साल के इस सलामी बल्लेबाज को खेल के सभी प्रारूपों से निलंबित कर दिया। बोर्ड ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि पृथ्वी ने गलती से प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया जो आम तौर पर खांसी की दवाई में पाया जाता है।

पढ़ें:- डोप टेस्‍ट में फेल हुए पृथ्‍वी शॉ, BCCI ने 8 महीने का लगाया बैन

पृथ्वी के बचपन के कोच संतोष ने इसे झटका करार दिया है। मुंबई से लगभग 60 किमी दूर विरार में पृथ्वी को सबसे पहले क्रिकेट का सबक सिखाने वाले संतोष ने कहा, ‘‘वह (पृथ्वी) फाइटर है और निश्चित तौर पर इससे उबर जाएगा। उसने (शीर्ष पर पहुंचने के लिए) कड़ी मेहनत की है।’’

संतोष के मार्गदर्शन में ही पृथ्वी ने क्रिकेट का ककहरा सीखा। इसके बाद वह न्यूजीलैंड में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर 19 विश्व कप जिताने में सफल रहे जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में शतक भी जड़ा।

पढ़ें:- आठ महीने के लिए बैन लगने के बाद पृथ्‍वी शॉ ने दी प्रतिक्रिया

पृथ्वी के पिता पंकज उन्हें कोच संतोष के पास ले गए थे जो अकादमी चलाते हैं। संतोष ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह बड़ा झटका है लेकिन मुझे भरोसा है कि वह इससे उबर जाएगा।’’

TRENDING NOW

पृथ्वी का यह प्रतिबंध 16 मार्च से प्रभावी होगा और 15 नवंबर को खत्म होगा जिसके कारण वह दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की घरेलू श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे।