×

पोंटिंग ने अय्यर को दिया पंजाब किंग्स के मास्टर-स्ट्रोक का क्रेडिट, तीन गेंद में ही बदल दिया नजारा

पंजाब किंग्स (PBKS) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जोश इंग्लिस को नंबर तीन पर भेजने का फैसला कप्तान श्रेयस अय्यर का था. पंजाब के लिए नंबर तीन पर आम तौर अय्यर खुद बल्लेबाजी करते हैं. यह फैसला काम कर गया. और इंग्लिस से...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 5, 2025 8:29 AM IST

पंजाब किंग्स (PBKS) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जोश इंग्लिस को नंबर तीन पर भेजने का फैसला कप्तान श्रेयस अय्यर का था. पंजाब के लिए नंबर तीन पर आम तौर अय्यर खुद बल्लेबाजी करते हैं. यह फैसला काम कर गया. और इंग्लिस से मयंक यादव की गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगा दिए.

इंग्लिस ने 14 गेंद पर 30 रन बनाए. यह पारी छोटी लेकिन आक्रामक रही. इस पारी ने पंजाब के लिए पावरप्ले की लय तय कर दी. पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में दो विकेट पर 66 रन का स्कोर बनाया. और आखिर टीम ने 236 रन का स्कोर बनाया. लखनऊ की टीम इसके जवाब में पावरप्ले में तीन विकेट पर 38 रन ही बना सकी और अंत में सात विकेट पर 199 रन का स्कोर ही बना सकी.

पोंटिंग ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लिस को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने पर कहा, ‘असल मे कप्तान इस फैसले के साथ आए. अय्यर को लगा कि जिस तरह की यह पिच है, जिस तरह का गेंदबाजी आक्रमण है, यह एक सही फैसला होगा कि अगर विकेट जल्दी गिर जाए तो इंग्लिस को बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए. हमें लगता था कि मयंक शुरुआत में गेंदबाजी करेंगा. अगर आप देखें कि वह किस तरह की गेंदबाजी करता है तो वह आमतौर पर शॉर्ट पिच गेंदबाजी करता है. और यह इंग्लिस की ताकत है, जैसाकि आपने आज देखा. और शुरुआत में ही उस तरह के पुल शॉर्ट खेलना वाकई कमाल था.’

अय्यर ने खुद 25 गेंद पर 45 रन की पारी खेली. और बाकी मिडल-ऑर्डर ने पारी को वहां से आगे बढ़ाया जहां से प्रभसिमरन सिंह और इंग्लिस ने प्लैटफॉर्म बनाया था. आखिर में पंजाब किंग्स ने 5 विकेट पर 236 का स्कोर बनाया. यह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनका सर्वाधिक स्कोर था.

पोंटिंग ने कहा, ‘इससे हमें अय्यर, वढेरा (निहाल) और शशांक (सिंह) पारी के बीच में खेलने के लिए मिल गए. और हमें लगता है कि यह आज के लिए मैच के लिए बहुत जरूरी रहा. तो मुझे लगता है कि यह लखनऊ सुपर जायंट्स को भी हैरान करने वाला था कि इंग्लिस नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए. एक बार जब हमें शुरुआत मिल गए तो मुझे लगता था कि पावरप्ले खत्म होने तक हम 70 रन के करीब का स्कोर बना लेंगे. पारी की लय हमारे साथ थी. आप हमारी बल्लेबाजी को देखें तो हमारे पास अजमतुल्लाह उमरजई नंबर नौ पर खेलने वाले हैं.’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘हमारे बल्लेबाजी क्रम में बहुत-बहुत गहराई है जिससे हमारा टॉप ऑर्डर बहुत खुलकर खेल सकता है. और उन्होंने आज ऐसा ही किया. और पहले बल्लेबाजी करते हुए उतना स्कोर बनाना भी अच्छा रहा.’