×

IPL 2025: 6 फीट 8 इंच के गेंदबाज की पंजाब किंग्स की एंट्री, चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह लेंगे

पंजाब किंग्स 2014 के बाद से अपने पहले आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने की कगार पर है. टीम के पास कुल 15 अंक है और टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 16, 2025, 09:24 AM (IST)
Edited: May 16, 2025, 09:24 AM (IST)

Punjab kings Sign Kyle Jamieson: पंजाब किंग्स ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को चोटिल लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टीम में शामिल किया है, बीसीसीआई ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. लॉकी फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं. काइल जैमीसन छह फीट आठ इंच के हैं.

लॉकी फर्ग्यूसन को 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पंजाब के मैच के दौरान चोट लगी थी और वह सिर्फ दो गेंदें फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे. बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कहा गया, दाएं हाथ के कीवी तेज गेंदबाज 2 करोड़ रुपये में पीबीकेएस से जुड़ेंगे. जैमीसन ने हाल ही में न्यूजीलैंड के लिए मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी और उसके बाद घरेलू मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.

प्लेऑफ के करीब पहुंची पंजाब किंग्स की टीम

पंजाब किंग्स 2014 के बाद से अपने पहले आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने की कगार पर है, क्योंकि वे अब तीन मैच शेष रहते 15 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर हैं. रविवार को जयपुर में होने वाले अपने अगले मैच में वे राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगे. इसके बाद टीम 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी.

TRENDING NOW

काइले जैमीसन का आईपीएल में प्रदर्शन

काइले जैमीसन ने आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिए कुल नौ मैच खेले थे. उन्होंने नौ मैच में कुल नौ विकेट चटकाए हैं. वह चार साल बाद दोबारा आईपीएल में वापसी कर रहे हैं.