×

KKR vs PBKS: कोलकाता में मैच के दौरान अचानक आई ये बड़ी बाधा, रोकना पड़ा मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हो रहे मुकाबले के बीच अचानक बड़ी बाधा आ गई जिसके कारण मैच रोकना पड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Apr 26, 2025, 10:27 PM (IST)
Edited: Apr 26, 2025, 10:38 PM (IST)

Rain and Thunderstorm in Kolkata: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स के बीच यहां इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच तेज आंधी और बारिश के कारण रूक गया है. आंधी इतनी तेज थी कि मैदानकर्मी मैदान को कवर्स से ठीक से ढक नहीं पा रहे थे. इस दौरान कुछ कवर्स फट भी गये है.

मैच रोके जाते समय केकेआर ने जीत के लिए 202 रन का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के एक ओवर में सात रन बना लिये थे. सुनील नारायण चार और रहमानुल्लाह गुरबाज एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. इससे पहले पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 83 जबकि प्रियांश आर्य ने 69 रन का योगदान दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. पंजाब किंग्स ने चार विकेट पर 201 रन बनाये. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 34 रन देकर दो विकेट लिये.

मैच रद्द हुआ तो 1-1 अंक से करना होगा संतोष

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला अगर बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक के साथ संतोष करना पड़ेगा. हालांकि स्टेडियम में मौजूद फैंस और दोनों टीम का खेमा यही चाहता है कि मुकाबला जल्द से जल्द से शुरू हो जाए और बारिश रुक जाए.

TRENDING NOW

पंजाब ने 200 का आंकड़ा किया पार

मुकाबले की बात करें तो पंजाब किंग्स ने केकेआर को मैच में 202 रन का बड़ा टारगेट दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 201 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन प्रभसिमरन सिंह ने बनाए. उन्होंने 49 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह के अलावा प्रियांश आर्या ने 69 रन की पारी खेली. प्रियांश ने अपनी पारी के दौरान 35 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए.