×

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए मुंबई टीम में शामिल किए गए पृथ्वी शॉ

मुंबई बनाम तमिलनाडू सेमीफाइनल मैच के लिए पृथ्वी के पास मौका है अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने का।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - December 29, 2016 11:08 AM IST

पृथ्वी ने तीन साल पहले हैरिस शील्ड स्कूल मुकाबले में 546 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी। © Zee News
पृथ्वी ने तीन साल पहले हैरिस शील्ड स्कूल मुकाबले में 546 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी। © Zee News

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में मुंबई ने हैदराबाद को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। 1 जनवरी यानि रविवार को मुंबई बनाम तमिलनाडू मैच खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले में हालांकि रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े नाम शामिल नहीं हैं लोकिन मुंबई की टीम में एक नया नाम शामिल किया गया है। रणजी की सबसे पसंदीदा टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए पृथ्वी शॉ को टीम में जगह दी है। आपको बता दें कि पृथ्वी ने हैरिस शील्ड स्कूल गेम में तीन साल पहले 546 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी जिसे प्रणव धनावड़े ने इस साल तोड़ दिया। सिलेक्टर्स ने उनके उम्दा प्रदर्शन के कारण पृथ्वी को टीम में शामिल किया है। ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे

अब जब मुंबई रणजी ट्रॉफी जीतने के लिए तमिलनाडू का सामना करेगी तब पृथ्वी के पास अच्छा प्रदर्शन कर अपनी योग्यता साबित करने का मौका होगा। चयनकर्ता समिति के चेयरमैन मिलिंद रेगे के सामने सेमीफाइनल के लिए मुंबई की टीम सिलेक्ट करते समय कई परेशानियां थी। हालांकि उनके मन में यह बात थी कि वह क्वार्टर फाइनल के विनिंग कॉम्बिनेशन को न बदलें लेकिन पृथ्वी की काबिलिय के चलते वह उसे टीम में शामिल किए बिना नहीं रह सके। पृथ्वी के सिलेक्शन के पीछे सबसे बड़ा हाथ था भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का, द्रविड़ं चूंकि अंडर-19 टीम के कोच है और युवा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग पर वह काफी ध्यान देते हैं। इसलिए रेगे ने टीम के चुनाव से पहले राहुल और दिलीप वेंगसरकर के साथ चर्चा की, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया। वेंगसरकर वही शख्स हैं जिन्होंने सालों पहले भारत ए के लिए खेल रहे विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय टीम में सिलेक्शन की बात कही थी। इस बारें में बात करते हुए रेगे ने कहा, “मैने उससे(राहुल) से पूछा कि एशिया कप में उसका(पृथ्वी) प्रदर्शन कैसा था। राहुल ने उसके बारें में काफी अच्छी बातें कही। उनके मुताबिक वह काफी आक्रामक बल्लेबाज है। मुझे भी लगा कि उसकी तकनीकि सही है और इसलिए उसे टीम में शामिल किया। इसका एक कारण यह भी है कि मुंबई टीम का शीर्ष क्रम कई पारियों में कमजोर रहा है।” ये भी पढ़ें: साल 2016 की सबसे बेहतरीन पारियां

TRENDING NOW

पृथ्वी जो कि अभी अभी श्रीलंका से अंडर-19 टीम के साथ एशिया कप जीत कर लौटे हैं, ने कहा कि उन्हें रणजी टीम में उनका सिलेक्शन आश्चर्यजनक था। उन्होंने कहा, “मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा था। मुझे पता था कि अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता रहूंगा तो मुझे मौका जरूर मिलेगा। मैने राहुल सर से बात की और उन्होंने भी यही कहा कि अगर केवल अपना स्वाभाविक खेल खेलो।” पृथ्वी ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं है जिन्हे राहुल द्रविड ने तैयार किया है। इसके अलावा भारतीय टीम में शामिल जयंत यादव, करुण नायर और केएल राहुल भी द्रविड़ के ही शिक्ष्य है। अब सेमीफाइनल मैच में हम द्रविड़ के एक और छात्र को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते देखेंगे।