×

रणजी ट्रॉफी: सौराष्ट्र ने कर्नाटक को 87 रन से दी शिकस्त

पहली पारी में 99 रन से पिछड़ने वाले कर्नाटक को दूसरी पारी में जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य मिला।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 8, 2018 5:42 PM IST

प्लेयर ऑफ द मैच धर्मेन्द्र जडेजा (44/4) और कमलेश मकवाना (28/5) की फिरकी के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी  एलीट ग्रुप ए के मैच में तीसरे दिन कर्नाटक को 87 रन से हरा दिया। इस जीत से सौराष्‍‍‍‍ट्र ने 6 अंक अर्जित किए।

सौराष्ट्र ने दिन की शुरुआत अपनी दूसरी पारी से की लेकिन जगदीश सुचिथ, पवन देशपांडे और श्रेयस गोपाल के तीन-तीन विकेट से कर्नाटक ने उसकी पारी मात्र 79 रन पर समेट दी। सौराष्ट्र के लिए 22 रन बनाने वाले स्नेल पटेल सर्वोच्च स्कोरर रहे।

पढ़ेें: उत्‍तर प्रदेश की जम्मू कश्मीर पर जीत में रैना का अर्धशतक

पहली पारी में 99 रन से पिछड़ने वाले कर्नाटक को दूसरी पारी में जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य मिला लेकिन धर्मेन्द्र जडेजा और मकवाना की फिरकी के आगे टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये।

करुण नायर (30) और श्रेयस गोपाल (27) ने चौथे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर टीम के उम्मीदों को जगायी लेकिन गोपाल के आउट होते ही पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी और पूरी टीम 91 रन पर आउट हो गयी।

TRENDING NOW

सौराष्ट्र ने पहली पारी में 316 रन जबकि कर्नाटक ने 217 रन बनाए थे।