×

रणजी ट्रॉफी: बड़ौदा की जीत में प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे शतकवीर यूसुफ पठान

छत्तीसगढ़ की टीम चार विकेट पर 174 रन से खेलने उतरी और 283 रन पर सिमट गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 8, 2018 5:07 PM IST

बड़ौदा ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले में छत्तीसगढ़ को तीसरे दिन 9 विकेट से हराकर छह अंक हासिल किए।

छत्तीसगढ़ की टीम चार विकेट पर 174 रन से खेलने उतरी और 283 रन पर सिमट गई, जिससे बड़ौदा को जीत के लिए महज 28 रन का लक्ष्य मिला।

पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इशांत शर्मा ने पूरा किया विकेटों का ‘अर्धशतक’

अजय मंडल ने दूसरे दिन के 17 रन की पारी को आगे बढ़ाया, पर वह अर्धशतक से तीन रन से चूक गए। विकेटकीपर बल्लेबाज मनोज सिंह ने 96 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

लुकमान मेरीवाला ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि सोएब ताई, स्विप्निल सिंह और यूसुफ पठान ने दो दो विकेट प्राप्त किए। पहली पारी में नाबाद शतक जड़ने वाले यूसुफ पठान प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

पढ़ें: रणजी ट्रॉफी: उत्‍तर प्रदेश की जम्मू कश्मीर पर जीत में रैना का अर्धशतक

TRENDING NOW

पहली पारी में 385 रन बनाने वाली बड़ौदा टीम ने सलामी बल्लेबाज आदित्य वाघमोडे का एकमात्र विकेट गंवाकर 3.3 ओवर में 31 रन बनाकर छह अंक अपनी झोली में डाले। छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 129 रन बनाए थे।