×

रणजी ट्रॉफी 2018-19: कथन का शतक, गुजरात के छह विकेट पर 263 रन

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 22, 2018 6:49 PM IST

सलामी बल्लेबाज कथन डी पटेल (105 रन) के शतक और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव रावल के नाबाद अर्धशतक से गुजरात ने विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मैच के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट खोकर 263 रन बना लिए।

दिन का खेल समाप्त होने तक ध्रुव 69 और करण पटेल 27 रन पर नाबाद लौटे।

पढ़ें: ‘कप्‍तान विराट कोहली से प्रेरणा लेती है टीम इंडिया’

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, उसने दो विकेट जल्द ही गंवा दिए। कथन एक छोर पर डटे रहे और 205 गेंद में 15 चौके से 105 रन बनाकर आउट होने वाले पांचवें बल्लेबाज रहे। रूजुल भट्ट ने 32 रन का योगदान दिया।

पढ़ें: प्रियम और अक्षदीप के शतक, उत्तर प्रदेश के 4 विकेट पर 257 रन

इसके बाद ध्रुव ने पारी संभाली, उन्होंने 124 गेंद में आठ चौके से 69 रन बना लिए और क्रीज पर डटे हैं। विदर्भ के लिए आदित्य सरवटे ने दो विकेट हासिल किए, बाकी चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिले।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)