रणजी ट्रॉफी 2018-19: जय बिस्टा का शतक, मुंबई बड़े स्कोर की ओर
स्टंप तक कप्तान सिद्धेश लाड 84 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
सलामी बल्लेबाज जय बिस्टा (127 रन) के शतक के अलावा दो बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों ने मुंबई को सौराष्ट्र के खिलाफ शनिवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले के पहले दिन 5 विकेट पर 334 रन बनाने में मदद की।
स्टंप तक कप्तान सिद्धेश लाड 84 रन जोड़कर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि दूसरे छोर पर शिवम दुबे 34 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जय बिस्टा और विक्रांत औती की सलामी जोड़ी ने 174 रन की साझेदारी कर मुंबई को अच्छी शुरूआत दिलाई।
जय बिस्टा ने 150 गेंद में 21 चौके से 127 रन तथा विक्रांत ने 153 गेंद में छह चौके से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए। सिद्धेश क्रीज पर डटे रहे, उन्होंने अब तक 84 रन के लिए 115 गेंद खेली हैं जिसमें 12 चौके और एक छक्का जड़ा है।
सौराष्ट्र के लिए धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 89 रन देकर तीन विकेट झटके। जयदेव उनादकट और सी सकारिया को एक-एक विकेट मिला।
COMMENTS