×

रणजी ट्रॉफी 2018-19: जय बिस्‍टा का शतक, मुंबई बड़े स्‍कोर की ओर

स्टंप तक कप्तान सिद्धेश लाड 84 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 22, 2018 7:17 PM IST

सलामी बल्लेबाज जय बिस्टा (127 रन) के शतक के अलावा दो बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों ने मुंबई को सौराष्ट्र के खिलाफ शनिवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले के पहले दिन 5 विकेट पर 334 रन बनाने में मदद की।

पढ़ें: कथन का शतक, गुजरात के छह विकेट पर 263 रन

स्टंप तक कप्तान सिद्धेश लाड 84 रन जोड़कर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि दूसरे छोर पर शिवम दुबे 34 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जय बिस्टा और विक्रांत औती की सलामी जोड़ी ने 174 रन की साझेदारी कर मुंबई को अच्छी शुरूआत दिलाई।

पढ़ें: प्रियम और अक्षदीप के शतक, उत्तर प्रदेश के 4 विकेट पर 257 रन

जय बिस्टा ने 150 गेंद में 21 चौके से 127 रन तथा विक्रांत ने 153 गेंद में छह चौके से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिए। सिद्धेश क्रीज पर डटे रहे, उन्होंने अब तक 84 रन के लिए 115 गेंद खेली हैं जिसमें 12 चौके और एक छक्का जड़ा है।

TRENDING NOW

सौराष्ट्र के लिए धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 89 रन देकर तीन विकेट झटके। जयदेव उनादकट और सी सकारिया को एक-एक विकेट मिला।