×

रणजी ट्रॉफी 208-19: गुजरात ने महाराष्ट्र को पारी और 130 रन से रौंदा

गुजरात ने पहली पारी आठ विकेट पर 545 रन बनाकर घोषित की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 2, 2019 5:21 PM IST

गुजरात ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मुकाबले के चौथे और अंतिम दिन महाराष्ट्र को पारी और 130 रन से शिकस्त देकर बोनस सहित सात अंक अपनी झोली में डाले।

पढ़ें: गोवा को रौंद राजस्‍थान फिर टॉप पर पहुंचा

ग्रुप ए में गुजरात की टीम आठ मैचों में तीन जीत और पांच ड्रा से 26 अंक लेकर विदर्भ (सात मैचों में 28 रन) के बाद दूसरे स्थान पर बनी हुई है और नॉकआउट की दौड़ में शामिल है।

गुजरात ने पहली पारी आठ विकेट पर 545 रन बनाकर घोषित की थी जबकि महाराष्ट्र की टीम पहली पारी में 230 रन पर सिमट गई थी।

पढ़ें: स्‍टोइनिस के ऑलराउंड प्रदर्शन से जीता मेलबर्न स्‍टार्स

महाराष्ट्र ने मंगलवार को दूसरी पारी में 137 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। टीम ने सुबह इसी स्कोर से खेलना शुरू किया और 48 रन के अंदर बाकी बचे चारों विकेट खो दिए।

गुजरात के चिंतन गजा प्लेयर ऑफ द मैच रहे जिन्होंने ऑलराउंड खेल दिखाते हुए 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और दोनों पारियों में मिलाकर आठ विकेट (पांच और तीन) हासिल किए।

पीयूष चावला ने दोनों पारियों में (तीन-तीन) कुल छह विकेट चटकाए। यह महाराष्ट्र की तीसरी हार रही, उसके आठ अंक हैं और वह पहले ही नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)