×

रणजी ट्रॉफी: इरफान पठान चमके, जम्‍मू कश्‍मीर ने असम को 4 विकेट से हराया

पठान ने दोनों पारियों में मिलाकर पांच विकेट निकाले। उन्‍होंने पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में नाबाद 33 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 1, 2019 7:51 PM IST

कप्तान परवेज रसूल (67) और शुभम खजूरिया (67) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर जम्मू कश्मीर ने रणजी ट्राफी 2018-19 एलीट ग्रुप सी मैच में मंगलवार को तीसरे दिन असम को चार विकेट से शिकस्त दी। पठान ने दोनों पारियों में मिलाकर पांच विकेट निकाले। उन्‍होंने पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में नाबाद 33 रन बनाए।

जीत के लिए 230 रन का पीछा करने उतरी जम्मू कश्मीर की शुरुआत खराब रही। उसने 21 रन पर तीन और फिर 64 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया। रसूल और खजूरिया ने इसके बाद 111 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। रसूल ने इस दौरान 87 गेंद की पारी में 11 चौके लगाये। खजूरिया ने 194 गेंद में आठ चौके की मदद से 67 रन बनाये।

पढ़ें:- रोहित शर्मा के बाद डेविड वार्नर को भी मिली खुशखबरी, नए साल में बनेंगे पिता

इस साझेदारी के टूटने के बाद इरफान पठान ने नाबाद 33 रन की पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की। रसूल मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने असम की दूसरी पारी में तीन विकेट भी चटकाए थे।

पढ़ें:- बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी की क्‍लोजिंग सेरेमनी से सुनील गावस्‍कर ने बनाई दूरी

TRENDING NOW

असम की ओर से अरुप दास ने दूसरी पारी में तीन और मृण्मय दत्ता ने दो विकेट लिये। दोनों टीमें पहले ही क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी है।