×

रणजी ट्रॉफी: जम्‍मू एंड कश्‍मीर को हरा सर्विसेज ने चखा जीत का स्‍वाद

सर्विसेज की मौजूदा सीजन में ये पहली जीत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - December 1, 2018 5:40 PM IST

कप्‍तान परवेज रसूल के करियर का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन के बावजूद जम्‍मू एंड कश्‍मीर को रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में सर्विसेज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

सर्विसेज की मौजूदा सीजन में ये पहली जीत है। पालम में खेले गए इस मुकाबले में जम्‍मू एंड कश्‍मीर की ओर से रखे गए 105 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सर्विसेज ने 36.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर मैच जीत लिया।

रसूल बने प्‍लेयर ऑफ द मैच

टीम इंडिया की ओर से खेल चुके 29 साल के पवरेज रसूल ने दूसरी पारी में 115 रन की पारी खेली थी। उन्‍होंने दूसरी पारी में 2 जबकि पहली पारी में 8 विकेट अपने नाम किए थे। रसूल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पहली पारी में 95 रन पर ढेर हो गई थी जेएंडके

पहली पारी में महज 95 पर आउट होने वाली जम्मू कश्मीर की टीम ने चौथे दिन पांच विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया। रसूल ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 261 रन तक पहुंचाया। उन्होंने 217 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया। टीम ने एक समय 92 रन पर छठा विकेट गवां दिया था और उस पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा था।

आठवें नंबर पर उतरे आमिर अजिज (26) और नौवें नंबर पर आए वसीम राजा (30) ने रसूल का अच्‍छा साथ निभाया। सर्विसेज के अरुण बामल ने 4 जबकि दिवेश पठानिया ने लिए 3 विकेट

सर्विसेज की आधी टीम 66 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी

चौथी पारी में मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्विसेज की पारी भी एक समय लड़खड़ा गई थी। उसने 24 रन पर तीन फिर 66 रन पर पांच विकेट खो दिया लेकिन कप्तान रजत पालिवाल ने नाबाद 43 रन की पारी खेल टीम की जीत सुनिश्चित की।

8 विकेट और शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने रसूल

परवेज रसूल ने इस मैच की पहली पारी में 8 विकेट लिए थे। उन्‍होंने दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली थी। फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में ऐसा करने वाले वो चौथे भारतीय हैं। उन्‍होंने इस दौरान फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में अपने 4,000 रन भी पूरे किए।

टीम इंडिया से खेलने वाले जम्‍मू एंड कश्‍मीर के इकलौते क्रिकेटर हैं रसूल

TRENDING NOW

बॉलिंग ऑलराउंडर परवेज रसूल टीम इंडिया की ओर से खेलने वाले जम्‍मू एंड कश्‍मीर के इकलौते क्रिकेटर हैं। उन्‍होंने टीम इंडिया की ओर से एक वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है।