×

राशिद ने बांग्‍लादेश टी-20 में अपने नाम किया नया कीर्तिमान, ICC ने भी दी बधाई

पहले टी-20 मुकाबले में राशिद ने तीन विकेट निकाल बांग्‍लादेश को 45 रनों से हराने में दिया अहम योगदान

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - June 4, 2018 1:35 PM IST

देहरादून में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में अफगानिस्‍तान की टीम ने बांग्‍लादेश पर 45 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। अफगानिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मोहम्‍मद शहजाद की 37 गेंद पर 40 रन की पारी की मदद से 20 ओवरों में 167/8 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी बांग्‍लादेश की टीम राशिद खान की फिरकी के आगे नहीं टिक सकी। बांग्‍लादेश 19 ओवर खेलने के बाद 122 के स्‍कोर पर ही ढेर हो गई। राशिद ने तीन ओवरों में महज 13 रन देकर बांग्‍लादेश के तीन विकेट निकाले, जिसके लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया। अफगानिस्‍तान के शापूर जादरान ने भी अपने चार ओवरों में तीन विकेट निकाल बांग्‍लादेश की हालत पतली कर दी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/womens-asia-cup-t20-2018-harmanpreet-kaurs-all-round-performance-lead-india-to-66-runs-over-thailand-718090″][/link-to-post]

राशिद ने महज 31 टी-20 में पूरे किए 50 विकेट

राशिद खान ने बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन विकेट निकाल अपने अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 करियर में 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। 50 विकेट निकालने में उन्‍हें महज 31 मैच लगे। उन्‍होंने तेजी से 50 विकेट लेने के मामले में दूसरे स्‍थान पर दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर की बराबरी कर ली है। ताहिर ने भी 50 विकेट पूरे करने के लिए इतने ही मैच खेले थे। इस मामले में पहले स्‍थान पर श्रीलंका के अजंथा मेंडिस हैं, जिन्‍होंने महज 26 मैचों में ही अपने 50 विकेट पूरे कर लिए थे।

राशिद ने तेजी से 50 विकेट निकालने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्‍टेन और पाकिस्‍तान के उमर गुल को पीछे छोड़ दिया है। डेल स्‍टेन को 50 विकेट पूरे करने में 35 मैच खेलने पड़े थे, जबकि उमर गुल ने ये कारनामा अपने 36वें मैच में किया था।

50 विकेट पूरे करने में लगाए सबसे कम दिन

TRENDING NOW

अगर दिनों के लिहाज से 50 विकेट निकालने के कारनामे को देखें तो इस मामले में राशिद खान सबसे उपर हैं। राशिद ने डेब्‍यू करने के बाद 50 विकेट निकालने में दो साल और 220 दिन लगाए। वहीं, राशिद से पहले पाकिस्‍तान से सईद अजमल ने दो साल और 296 दिन में अपने 50 विकेट किए थे। अजमल को टी-20 में 50वां विकेट निकालने के लिए 37 मैच खेलने पड़े थे। तीसरे स्‍थान पर दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर हैं, जिन्‍होंने तीन साल और 199 दिनों पर 50 विकेट पूरे किए।