×

डुसेन ने डेब्‍यू T20 में खेली गई पारी को शानदार शुरुआत के करीब बताया

29 साल के डुसेन ने अपने पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में 56 रन की पारी खेली थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 11, 2018 4:47 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाज रासी वान डेर डुसेन ने अपने टी-20 इंटरनेशनल डेब्‍यू में शानदार अर्धशतक लगाया था। इस अर्धशतक के बूते दक्षिण अफ्रीकी टीम जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ सम्‍मानजनक स्‍कोर खड़ा करने में सफल रही।

एक समय दक्षिण अफ्रीका की टीम 9 गेंदों के भीतर 11 रन के कुल योग पर 2 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद अपना पहला इंटरनेशनल टी-20 खेल रहे डुसेन ने कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसिस और डेविड मिलर के साथ मिलकर अहम साझेदारी की जिससे दक्षिण अफ्रीकी टीम 6 विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीतने में सफल रही।

डुसेन ने इस मैच में 44 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका का ये बल्‍लेबाज अपने डेब्‍यू इंटरनेशनल मैच में हाफ सेंचुरी जड़ बहुत खुश है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक डुसेन ने कहा, ‘ डेब्‍यू में ये शानदार शुरुआत के करीब है। पहले इंटरनेशनल मैच में 50 रन बनाना और सबसे जरूरी की आप की टीम जीती वो सबसे अहम है। यह सपने के सच होने जैसा है।’

नेशनल टीम में आने से पहले डुसेन ने इस वर्ष कई टी-20 लीग में खेले हैं जिसमें 2018 ग्‍लोबल टी20 कनाडा और कैरेबियन प्रीमियर लीग भी शामिल है।

TRENDING NOW

29 साल के डुसेन का कहना है कि इस तरह के टूर्नामेंट में खेलने से उनके खेल में निखार आया है। बकौल डुसेन, ‘ इससे निश्चिततौर पर मेरे गेम में सुधार हुआ है। इन लीगों में खेलने से मेरा आत्‍मविश्‍वास बढ़ा है। इससे मुझे मालूम हुआ कि मैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अच्‍छा कर सकता हूं।’