×

जसप्रीत बुमराह की वापसी पर रवि शास्त्री ने दी चेतावनी, कहा- उसका हाल कहीं...

जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से सितंबर 2022 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. वह टी-20 वर्ल्ड कप 2022, बॉर्डर गावस्कर सीरीज (2023), वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (2023) में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हो सके

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - June 25, 2023 2:43 PM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह अगस्त में होने वाले सीरीज से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. मगर बुमराह की वापसी से पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बुमराह की वापसी में जल्दी को लेकर चेतावनी दी है. रवि शास्त्री ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का उदाहरण दिया है.

रवि शास्त्री ने कहा कि जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अगर इस तेज गेंदबाज की जल्दी वापसी हुई तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. हमें उनके पूरी तरह फिट होने का इंतजार करना चाहिए.

रवि शास्त्री ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का उदाहरण देते हुए कहा कि अफरीदी को जल्दी टीम में वापसी कराई गई थी, जिसके बाद उन्हें चार महीने और क्रिकेट से दूर होना पड़ा.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से सितंबर 2022 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. वह टी-20 वर्ल्ड कप 2022, बॉर्डर गावस्कर सीरीज (2023), वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (2023) में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हो सके, इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2023 का पूरा सीजन मिस किया.

TRENDING NOW

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है और बुमराह टीम के प्रमुख गेंदबाज है, ऐसे में उनकी वापसी से टीम इंडिया की गेंदबाजी को धार मिलेगी, इसलिए बीसीसीआई इस गेंदबाज की फिटनेस को लेकर काम कर रहा है. बीसीसीआई को उम्मीद है कि टीम का यह तेज गेंदबाज आयरलैंड और सितंबर में आयोजित होने वाले एशिया कप में टीम का हिस्सा होगा.