×

ब्रैड हॉज की माफी पर आर अश्विन ने ली चुटकी

हॉज ने विराट कोहली के धर्मशाला टेस्ट में ना खेलने पर उठाए थे सवाल

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - March 30, 2017 5:37 PM IST

अश्विन और ब्रैड हॉज © IANS and Getty Images
अश्विन और ब्रैड हॉज © IANS and Getty Images

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन मैदान के अंदर अपनी फिरकी से तो कई बल्लेबाजों को धूल तो चटाते ही हैं, लेकिन मैदान के बाहर भी वो अपने बयानों से भी लोगों को क्लीन बोल्ड करते रहते हैं। इस बार अश्विन के शब्दों के जाल में फंसे हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और आईपीएल में गुजरात लायंस के कोच ब्रैड हॉज। अश्विन ने ब्रैड हॉज के माफी मांगने पर चुटकी ली है। अश्विन ने सोशल साइट ट्विटर पर लिखा है ‘मजाकिया अंदाज में कहना चाहूंगा कि आगे से 30 मार्च को विश्व माफी दिवस के तौर पर याद किया जाएगा।’

दरअसल ब्रैड हॉज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के धर्मशाला टेस्ट में ना खेलने पर सवाल खड़े किए थे। हॉज ने कहा था कि शायद विराट ने आईपीएल में खेलने के लिए धर्मशाला टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया। हॉज ने एक ऑस्ट्रेलियाई चैनल को बयान दिया था कि आईपीएल में फिट रहने के लिए विराट ने धर्मशाला टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया। गौरतलब है कि विराट को रांची टेस्ट के दौरान दाएं कंधे में फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी। धर्मशाला टेस्ट से पहले उनका फिटनेस टेस्ट हुआ था और वो उसे पास करने में नाकाम रहे थे, जिस पर ब्रैड हॉज ने अपनी टिप्पणी की थी। ये भी पढ़ें: क्विंटन डी कॉक का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका: राहुल द्रविड़


हॉज की विराट के खिलाफ बयानबाजी उन्हें भारी पड़ गई और इसके बाद उन्हें माफीनामा लिखकर ट्विटर पर पोस्ट करना पड़ा। हॉज ने अपने माफीनामे में विराट को एक बड़ा खिलाड़ी बताया था और साथ ही उन्होंने हिंदुस्तान को शुक्रिया भी अदा किया था।