×

Bengaluru Stampede: जहां मनना था आरसीबी की जीत का जश्न, वहां हादसे में कई लोगों की गई जान

आरसीबी के जीत के जश्न में शामिल होने आए फैंस बेंगलुरु में हादसे का शिकार हो गए हैं. इसमें कई लोगों की जान चली गई है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - June 4, 2025 6:18 PM IST

Social Media Reactions on Bengaluru stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल का खिताब पहली बार अपने नाम कर लिया है. आरसीबी ने खिताबी मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराकर यह ऐतिहासिक जीत अर्जित की है.

आरसीबी के जीत के बाद बेंगलुरु में बड़े जश्न की तैयारी की गई थी. टीम के पहले खिताबी जीत का जश्न मनाने के लिए लाखों की संख्या में फैंस स्टेडियम के पास पहुंचे थे लेकिन तभी भीड़ अनियंत्रित हो गई जिसमें वहं बड़ा हादसा हो गया.

बेंगलुरु में हुआ बड़ा हादसा कई लोगों की कई जान

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास आरसीबी के खिताबी जीत के बाद जश्न की तैयारी के दौरान भगदड़ हो गई. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 7 लोगों की जान जाने की खबर सामने आई है. वहीं कई लोग बुरी तरह से घायल भी हुए हैं. भगदड़ इतना भयावह था कि मरने वालों की संख्या और बढ़ने का अनुमान है.

फैंस की जान जाने के अलावा सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटो भी सामने आ रहे हैं जिसमें कई लोग बेहोश दिख रहे हैं. वहीं पुलिस इतनी बड़ी संख्या में जुटे फैंस को संभालने का पूरा प्रयास कर रही है. इस भयावह घटना के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी परेशान हैं और इस घटना में घायल हुए लोगों की जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस में पसरा मातम

घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के अंदर मातम छा गया है. कहां फैंस इस जश्न में पहुंचे लोगों को देखकर खुश थे लेकिन इस घटना के बाद सबके अंदर दुख फैल गया है.