×

RCB vs CSK: डेवाल्ड ब्रेविस के विकेट पर मचा बवाल, चेन्नई की हार की बनी सबसे बड़ी वजह

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस के विकेट पर बवाल मचा हुआ है और अंपायरिंग को लेकर फिर से कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 4, 2025 9:29 AM IST

Dewald Brevis Wicket Controversy: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल में आज अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स का रोमांचक मुकाबले में शिकार किया. आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हार का एक बड़ा कारण उनके विस्फोटक युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट रहा.

डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट पर बवाल भी मचा हुआ है. दरअसल, उनका विकेट विवादों में आ गया है और इस विकेट की वजह से एक बार फिर आईपीएल में अंपायरिंग पर सवाल उठ रहे हैं. हम आपको बताएंगे आखिर ब्रेविस के विकेट पर बवाल क्यों मचा हुआ है.

ब्रेविस के विकेट ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल

इस मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस का विकेट मैच के अहम मोड़ पर गिरा. वह चेन्नई सुपर किंग्स के पारी के 17वें ओवर में आउट हुए. आरसीबी के लिए यह ओवर लुंगी एनगिडी डाल रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद एनगिडी ने फुल टॉस डाली. ब्रेविस इस गेंद को खेल नहीं पाए और गेंद उनके पैड पर जा लगी. जिसके बाद वह जडेजा को देखते हुए रन भागने लगे और आरसीबी का खेमा विकेट के लिए अपील करने लगा. अंपायर ने अपील पर तुरंत उंगली उठा दी और ब्रेविस को आउट करार दिया.

हालांकि उस समय स्टेडियम में मौजूद बड़ी स्क्रीन पर डीआरएस का टाइमर नहीं चल रहा था और ना ही अंपायर ने ब्रेविस को इसके बारे में सूचना दी. ब्रेविस ने जडेजा से चर्चा की और डीआरएस लेने का इशारा किया तभी विराट कोहली ने अंपायर की ओर डीआरएस टाइम खत्म होने का इशारा किया. हालांकि बड़ी स्क्रीन पर टाइम नहीं दिख पाने की वजह से ब्रेविस को समय का अंदाजा नहीं मिला. आरसीबी की टीम द्वारा टाइम खत्म होने की अपील के बाद अंपायर अपने फैसले पर कायम रहे और ब्रेविस को आउट ही करार दिया. रविंद्र जडेजा ने भी इसे लेकर अंपायर से बात की लेकिन इसका कुछ फायदा नहीं हुआ और डेवाल्ड ब्रेविस को पवेलियन वापस जाना पड़ा.

नॉट आउट थे ब्रेविस

डेवाल्ड ब्रेविस के पवेलियन वापस जाने के बाद जब उनके विकेट का रिप्ले सामने आया तो चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस और पूरा खेमा काफी मायूस और भड़क गया. दरअसल, रिप्ले में साफ तौर पर दिख रहा था कि गेंद विकेट को मिस कर रही थी और ब्रेविस को गलत LBW आउट करार दिया गया. यह गलती मैदानी अंपायर नितिन मेनन से हुई. सोशल मीडिया पर फैंस ब्रेविस के विकेट को लेकर अंपायर से काफी नाराज हैं पहले तो फैंस डीआरएस टाइमर नहीं दिखने के कारण नाराज नजर आए बाद में गलत निर्णय देने को लेकर भी अंपायर पर अपना गुस्सा दिखा रहे हैं.

फैंस ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल