×

रेक्स, अंशुल की शानदार गेंदबाजी से भारत U-19 टीम ने 2-0 से जीती सीरीज

दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी व 158 रन से शिकस्त देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - February 28, 2019 2:33 PM IST

भारतीय अंडर-19 टीम ने रेक्स सिंह (18 रन देकर चार विकेट) और अंशुल कम्बोज (20 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी व 158 रन से शिकस्त देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 152 रन बनाए थे जबकि मेजबान टीम ने इसके जवाब में यशस्वी जायसवाल (173 रन) और वैभव कंडपाल (120 रन) के शतकों की बदौलत 395 रन जोड़े।

दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 85 रन पर ढेर हो गई। टीम ने दो विकेट पर 50 रन से खेलना शुरू किया था और 25 ओवर में 35 रन के अंदर आठ विकेट खो दिए। एंडिले मोकगाकाने (15) आउट होने वाले पहले खिलाड़ी रहे जो कम्बोज की गेंद पर विकेटकीपर व कप्तान सूरज आहुजा को कैच दे बैठे। कप्तान मैथ्यू मोंटगोमेरी रात के अपने 34 रन के स्कोर में केवल दो रन ही जोड़ सके और कम्बोज की गेंद पर विकेट के पीछे आहुजा को कैच देकर आउट हुए।

पहली पारी में स्पिनर मनीषी और ऋतिक शौकीन ने कहर बरपाया था लेकिन दूसरी पारी में एक एक विकेट ही हासिल कर सके। मनीषी ने खतरनाक ब्रायस पार्सन्स (06) का विकेट हासिल किया। फिर मणिपुर के तेज गेंदबाज रेक्स ने ल्यूक ब्यूफोर्ट को पवेलियन भेजने के बाद सिया प्लाटीजी और लिफा एनटांजी के विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीकी पारी को समेटा।

TRENDING NOW

भारत के महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली टीम खेल के सभी विभागों में दक्षिण अफ्रीका से कहीं बेहतर थी। मेहमान टीम यहां के हालात में भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में जूझती दिखी।