×

IPL 2025: 'पैसे देकर...', फैन द्वारा पैर छुए जाने के बाद रियान पराग सोशल मीडिया पर हुए बुरी तरह ट्रोल

आईपीएल 2025 के बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. पराग को ट्रोल फैन द्वारा उनके पैर छूने के बाद किया जा रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 27, 2025 5:30 PM IST

Riyan Parag Trolled on Social Media: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले तीन मुकाबले में रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि बतौर कप्तान उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. पहले दो मुकाबले में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा है.

टीम को पराग की कप्तानी में मिली हार से फैंस काफी निराश हैं. वहीं केकेआर के खिलाफ आखिरी मुकाबले में एक फैन ने सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए गुवाहटी में गेंदबाजी कर रहे राजस्थान के कप्तान रियान पराग के पैर छुने लगा. फैन के ऐसा करना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन द्वारा ऐसा करने के बाद सोशल मीडिया पर पराग को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. कुछ लोगों को कहना है कि यह और कुछ नहीं बल्कि एक पीआर स्टंट था.

सोशल मीडिया पर रियान पराग हुए ट्रोल

अपने होमटाउन में रियान ने की थी कप्तानी

पराग जैसे ही गुवाहाटी के बारसापार मैदान पर टॉस करने उतरे तो स्थानीय लोगों ने उनका खूब स्वागत किया. जैसे ही उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बोलने के लिए माइक लिया तो स्थानीय खिलाड़ी के लिए बहुत जोश देखा गया. पराग ने भी कहा कि वह इस टीम की कप्तानी करके बहुत खुश हैं.

TRENDING NOW

पराग ने कहा, ‘मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं. इतनी अच्छी टीम की कप्तानी करके मैं गौरवांवित महसूस कर रहा हूं. मैंने इस टीम के साथ खेलना तब शुरू किया जब मैं 17 साल का था. टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा जताया. मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता.’