×

Road Safety World Series: श्रीलंका लीजेंड्स ने ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गजों पर दर्ज की सात विकेट से जीत

तिलकरत्ने दिलशान ने 35 रन देकर तीन विकेट निकाले.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 9, 2020 9:31 AM IST

मुंबई में खेले गए रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 टूर्नामेंट (Road Safety World Series 2020) के लीग मैच में रविवार को बल्लेबाजों और गेंदबाजों के ऑलराउंड प्रदर्शन से श्रीलंका लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (Sri Lanka Legend Vs Australia Legends) को सात रन से हरा दिया।

श्रीलंका लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज रोमेश कालूवितराणा (30) और चामरा कपुगेदारा (28) की पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 161 रन का स्कोर खड़ा किया।

पढ़ें:- तमीम इकबाल बने बांग्‍लादेश के नए वनडे कप्‍तान, इस टीम के खिलाफ होगी पहली चुनौती

ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की ओर से ब्रैड हॉज ने 18, जेवियर डोहर्टी ने 28 और जेसन क्रेजा ने 37 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 31 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए।

पढ़ें:- हार्दिक पांड्या की वापसी; दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

नाथन रियरडन ने हालांकि 53 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 96 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम 19 . 5 ओवर में 154 रन पर ढेर हो गई।

TRENDING NOW

श्रीलंका की ओर से कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 35 रन देकर तीन जबकि रंगना हेराथ और फरवेज महारूफ ने दो-दो विकेट चटकाए।