×

रोहित शर्मा ने पूरे किए 15,000 अंतरराष्ट्रीय रन; ये कीर्तिमान हासिल करने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बने

रोहित शर्मा 15,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बने।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - September 3, 2021 11:46 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15,000 रन का आंकड़ा पार किया। रोहित ये कीर्तिमान हासिल करने वाले भारत के आठवें बल्लेबाज हैं।

लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में मात्र 11 रन बनाकर आउट हुए रोहित 15000 के आंकड़े से 12 रन दूर थे।

ओवल टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित ने तीन चौके लगाकर 15000 रन का आंकड़ा पार किया।

रोहित ने 42 टेस्ट मैचों में 46.17 औसत से 14 अर्धशतकों और सात शतक की मदद से 2,909 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में रोहित के नाम 227 मैचों में 9,205 रन हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित ने 111 मैचों में 2,864 रन बनाए हैं।