This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
यो-यो टेस्ट पास करने के बाद रोहित ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
अब रोहित शर्मा आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर टीम के साथ जाएंगे।
Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 20, 2018 8:45 PM IST

भारतीय क्रिकेट खिलाडि़यों के लिए फिटनेस का नया पैमाना अब यो-यो टेस्ट हो गया है। यदि क्रिकेटर्स इस टेस्ट को पास कर लेते हैं तो वे टीम में शामिल होंगे जबकि फेल होने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।
पिछले दिनों कई खिलाड़ी इस टेस्ट में फेल हो गए थे जिसके बाद सभी की नजरें टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा पर लगी हुई थी। हालांकि रोहित ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है और अब वह आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे पर टीम के साथ जाएंगे।
यो-यो टेस्ट पास करने के बाद रोहित ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने अपने ऑफिशियल टिवटर हैंडल पर लिखा, ‘ मैं अपना समय कहां और कैसे बिताता हूं इस बारे में किसी को दखल देने का हक नहीं है। जब तक मैं नियमों का पालन करता हूं तब तक मुझे अपने तरीके से समय बिताने का अधिकार है। असल मुद्दों पर चर्चा करिये। कुछ चैनलों को मैं बताना चाहूंगा कि यो-यो टेस्ट में सफल होने के लिए मुझे एक मौका मिला जो आज था।’
Dear… it’s no ones business how & where I spend my time.I’m entitled to have time off as long as I follow protocol.Let’s debate some real news shall we & to a few channels,I had just 1 chance to clear my yo-yo that was today.Verification before reporting is always a good idea
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 20, 2018
TRENDING NOW
गौरतलब है कि रोहित एक घड़ी कंपनी के ब्रांड दूत के तौर पर रूस में थे और उन्होंने बीसीसीआई से 15 जून को इस टेस्ट में भाग नहीं लेने की अनुमति ली थी। तब से हालांकि इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि उनके फिटनेस टेस्ट की तारीख को लगातार क्यों बदला जा रहा था। कप्तान विराट कोहली के अलावा वनडे में रोहित टीम के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और आगामी इंग्लैंड दौरे पर उनके सीमित ओवरों में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है।