×

यो-यो टेस्‍ट पास करने के बाद रोहित ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

अब रोहित शर्मा आयरलैंड और इंग्‍लैंड के दौरे पर टीम के साथ जाएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 20, 2018 8:45 PM IST

भारतीय क्रिकेट खिलाडि़यों के लिए फिटनेस का नया पैमाना अब यो-यो टेस्‍ट हो गया है। यदि क्रिकेटर्स इस टेस्‍ट को पास कर लेते हैं तो वे टीम में शामिल होंगे जबकि फेल होने पर उन्‍हें बाहर का रास्‍ता दिखाया जा रहा है।

पिछले दिनों कई खिलाड़ी इस टेस्‍ट में फेल हो गए थे जिसके बाद सभी की नजरें टीम इंडिया के उप कप्‍तान रोहित शर्मा पर लगी हुई थी। हालांकि रोहित ने यो-यो टेस्‍ट पास कर लिया है और अब वह आयरलैंड और इंग्‍लैंड के दौरे पर टीम के साथ जाएंगे।

यो-यो टेस्‍ट पास करने के बाद रोहित ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्‍होंने अपने ऑफिशियल टिवटर हैंडल पर लिखा, ‘ मैं अपना समय कहां और कैसे बिताता हूं इस बारे में किसी को दखल देने का हक नहीं है। जब तक मैं नियमों का पालन करता हूं तब तक मुझे अपने तरीके से समय बिताने का अधिकार है। असल मुद्दों पर चर्चा करिये। कुछ चैनलों को मैं बताना चाहूंगा कि यो-यो टेस्ट में सफल होने के लिए मुझे एक मौका मिला जो आज था।’

गौरतलब है कि रोहित एक घड़ी कंपनी के ब्रांड दूत के तौर पर रूस में थे और उन्होंने बीसीसीआई से 15 जून को इस टेस्ट में भाग नहीं लेने की अनुमति ली थी। तब से हालांकि इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि उनके फिटनेस टेस्ट की तारीख को लगातार क्यों बदला जा रहा था। कप्तान विराट कोहली के अलावा वनडे में रोहित टीम के दूसरे सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और आगामी इंग्लैंड दौरे पर उनके सीमित ओवरों में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है।