×

IPL 2023: रोहित ने मैच के बाद पत्नी रितिका सजदेह को किया वीडियो कॉल

रोहित शर्मा काफी दिनों बाद अपने पुराने अंदाज में दिखे. आईपीएल में उन्होंने कमाल की हाफ सेंचुरी लगाई. इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी रितिका के साथ वीडियो कॉल पर बात की.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 12, 2023 9:15 AM IST

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस ने आखिर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपना खाता खोल लिया है. सोमवार को उसने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से जीत हासिल की. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर मुंबई के सामने 173 रन का लक्ष्य था जिसे उसने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. दिल्ली की टीम अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. यह चार मैचों में उसकी चौथी हार थी.

पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम के लिए बीते दो सीजन अच्छे नहीं रहे हैं. टीम आईपीएल 2022 में तो 10वें स्थान पर रही थी. इस बार भी टीम ने पहले दो मैच हारे. लेकिन दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल कर टीम को थोड़ी राहत मिली होगी.

मैच के बाद रोहित की जीत को और यादगार उनके परिवार ने बनाया. मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी पत्नी रितिक सजदेह से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं. रोहित इस बातचीत के दौरान काफी खुश नजर आ रहे हैं. रोहित ने रितिका से कहा- ‘अंकुर तुम्हें रिकॉर्ड कर रहा है.’ इस पर रितिका का रिऐक्शन भी काफी मजेदार था.

मुंबई की जीत में कप्तान रोहित शर्मा की अहम भूमिका रही. रोहित ने 65 रन की पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया और चार छक्के व छह चौके लगाए. रोहित का बल्ला काफी समय से शांत चल रहा था. उनसे रन नहीं बन रहे थे. लेकिन सोमवार को रोहित की टाइमिंग और प्लेसमेंट पुराने अंदाज में दिखा. उन्होंने कई धमाकेदार शॉट खेले. आईपीएल में 24 पारी बाद उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई. रोहित के अलावा मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 29 गेंद पर धमाकेदार 41 रन बनाए. गेंदबाजी की बात करें तो अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला और तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडर्फ ने तीन-तीन विकेट लिए. रोहित को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

TRENDING NOW

मुंबई का अगला मुकाबला 16 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा.