×

बतौर टीम हम किसी भी स्थिति में परेशान नहीं थे: रोहित शर्मा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान भारतीय टीम को ने 7 रन से करीबी जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - February 25, 2018 7:55 PM IST

कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टीम इंडिया कभी भी मुश्किल हालातों से पीछे नहीं हटी और सभी खिलाड़ियों ने आक्रामक क्रिकेट खेली। जिससे वे सीमित ओवरों की सीरीज में विजेता बने। भारत ने कल दक्षिण अफ्रीका  को सात रन से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इसके बाद रोहित ने कहा, ‘‘हम ये सीमित ओवरों की ट्रॉफियां ले जायेंगे, पूरी सीरीज में हम काफी आक्रामक होकर खेले। एक टीम के तौर पर हम किसी भी परिस्थिति से नहीं घबराये। यही कारण है कि हम यहां विजेता के तौर पर खड़े हैं।’’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/indias-experienced-bowling-attack-created-the-difference-saya-ottis-gibson-688670″][/link-to-post]

रोहित ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए अपने गेंदबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ योजनाओं पर बात की और ये सफल रहीं। हमने गेंद को स्टंप पर रखने की योजना बनाई और पहले छह ओवर में कसी गेंदबाजी की। इसका श्रेय नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को जाता है। ये पूरी तरह से गेंदबाजी प्रदर्शन था।’’

TRENDING NOW

रोहित ने कहा, ‘‘सच कहूं तो हमारा स्कोर 15 रन कम था। क्योंकि पहले 10 ओवर जिस तरह से रहे थे, मुझे लगता कि हम रास्ता भटक गये हैं। ऐसी चीजें होती हैं और हम इनसे सीख लेते हैं। मुझे लगता है कि ये अच्छा स्कोर था और गेंदबाजों ने हमारे लिए अच्छा काम किया। मुझे उम्मीद है कि इस तरह के मैच हमें काफी चीजें सिखाते हैं।’’