×

रोहित शर्मा की इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प बेहतरीन है: श्रीकांत

चार शतकीय पारियां खेलकर रोहित शर्मा आईसीसी विश्व कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 3, 2019 2:20 PM IST

पूर्व भारतीय कप्तान के श्रीकांत ने रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि मौजूदा विश्व कप में इस सलामी बल्लेबाज ने बेहतरीन इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है।

रोहित के 26वें वनडे शतक की मदद से भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश पर 28 रन से जीत हासिल की और इस भारतीय खिलाड़ी ने विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में कुमार संगकारा के रिकार्ड की बराबरी की।

श्रीकांत ने आईसीसी में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘आप सलामी बल्लेबाज से इससे ज्यादा की प्रदर्शन की उम्मीद नहीं कर सकते। रोहित जानता है कि कब आक्रामक होकर खेलना है और कब शांत रहकर पारी को आगे बढ़ाना है। उसकी इच्छाशक्ति और दृढ़संकल्प बेहतरीन है। विश्व कप में पारी का आगाज करना इतना अहम है और जब टीम को इसकी जरूरत थी, उसने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।’’

विराट कोहली, रवि शास्त्री की वजह से टीम इंडिया में शामिल हुए मयंक अग्रवाल

श्रीकांत ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ रोहित की शुरू से आक्रमक पारी से टीम को लय मिल गयी। उन्होंने कहा, ‘‘इस मैच में वो शुरू से ही आक्रामक था और उसके 104 रन से भारत को लय प्रदान की। उसने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो शतक जड़ा था, वो इसके विपरीत था, दोनों अलग तरह की पारियां थीं और दोनों ही काफी अहम थीं। शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उसने जैसा प्रदर्शन किया है, वो भारत के लिए अहम है।’’

TRENDING NOW

वो दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल से भी प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘उसने कुछ अच्छी शुरूआत की है। उसने बांग्लादेश के खिलाफ 77 रन बनाए और मुझे पूरा भरोसा है कि वो शतक बनाने के करीब है। उसके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो रही है और वो शीर्ष क्रम में एक और अहम खिलाड़ी बनता जा रहा है।’’