×

श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, तीन नए खिलाड़ियों को मौका

रोरी बर्न्स, ओली स्टोन और जो डेनली को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में जगह दी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 21, 2018 8:53 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आज श्रीलंका दौरे पर तीन टेस्ट मैच की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जिसमें युवा खिलाड़ी रोरी बर्न्स, ओली स्टोन और जो डेनली को जगह दी गई। सर्रे टीम के कप्तान रोरी बर्न्स का नाम हाल ही में संन्यास लेने वाले एलिस्टर कुक की जगह लेने वाले खिलाड़ियों में सबसे ऊपर है।

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कुक ने हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। कुक के जाने से पहले से ही कमजोर इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाजी और कमजोर हो गई है। ऐसे में रोरी को श्रीलंका दौरे पर मौका देकर इंग्लैंड टीम ने संकेत दे दिए हैं कि ये युवा खिलाड़ी कुक की जगह लेगा।

बर्न्स के अलावा तेज गेंदबाज ओली स्टोन और बल्लेबाज जो डेनली को भी श्रीलंका दौरे पर मौका दिया गया है। 6 नवंबर को शुरू होने वाले इस दौरे के लिए इंग्लैंड टीम अक्टूबर के आखिर में इंग्लैंड जाएगी। मेहमान टीम 30 अक्टूबर और 1 नवंबर को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी।

TRENDING NOW

इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कुरान, जो डेनली, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच , ओली पोप, आदिल रशीद, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स।