×

RR vs LSG: कौन हैं IPL इतिहास के सबसे युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी? डेब्यू का आखिरकार मिल गया मौका

आईपीएल में आज वैभव सूर्यवंशी ने अपना डेब्यू कर लिया है. वैभव आईपीएल इतिहास के डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 19, 2025 7:44 PM IST

Who is Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल शुरुआत से ही क्रिकेट जगत के युवा सितारों के लिए सबसे शानदार प्लेटफॉर्म रहा है. यह लीग हर युवा सितारों को अपना नाम कमाने का सबसे सुनहरा अवसर देता है. इन्हीं युवा सितारों में एक नाम वैभव सूर्यवंशी का जुड़ गया है. वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया है.

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू के साथ ही वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, वह आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सिर्फ 14 साल 23 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना डेब्यू किया है. ऐसे में हम आपको आज बताएंगे आखिर कौन है राजस्थान का यह युवा सितारा.

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए डेब्यू किया था, उन्होंने मुंबई के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था. सिर्फ 12 साल की उम्र में वैभव ने कमाल करते हुए मुंबई के खिलाफ शानदार शतक ठोका था. अपने इस शतक के बाद से ही वैभव ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. वैभव का चयन भारत के अंडर-19 एशिया कप में भी हुआ था. एशिया कप में भी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर चला था.

उनके सानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी पर आईपीएल के मेगा ऑक्शन में बड़ा दांव लगाया था. राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में इस युवा सितारे को अपने खेमे में शामिल कर लिया. अब टीम में शामिल होने के बाद वैभव को आखिरकार डेब्यू का भी मौका मिल गया है.

TRENDING NOW

यादगार डेब्यू करना चाहेंगे वैभव

वैभव सूर्यवंशी आज का मुकाबला खेलेंगे इसका खुलासा खुद रियान पराग ने टॉस के बाद किया है. पराग ने बताया कि वैभव आज अपना डेब्यू करने वाले हैं. दरअसल, राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन पिछले मैच में चोटिल हो गए थे. उनके पसलियों में खिंचाव आया था जिसकी वजह से वह लखनऊ के खिलाफ मुकाबले से बाहर हैं. ऐसे में वैभव सूर्यवंशी संजू सैमसन की जगह राजस्थान के लिए डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं. वैभव अपने आईपीएल के पहले मैच में बल्ले से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.