×

IPL 2023: फॉफ डुप्लेसी ने हासिल किया बड़ा मुकाम, ऐसा करने वाले बने चौथे विदेशी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी विराट कोहली और कप्तान फॉफ डुप्लेसी की सलामी जोड़ी ने RCB को सधी हुई शुरुआत दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 14, 2023 4:38 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने IPL 2023 के 60वें मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी ने दो बदलाव करते हुए जोश हेजलवुड की जगह वेन पार्नेल जबकि वानिंदु हसरंगा की जगह माइकल ब्रेसवेल को मौका दिया. राजस्थान रॉयल्स ने एक बदलाव करते हुए ट्रेंट बोल्ट की जगह एडम जंपा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी विराट कोहली और कप्तान फॉफ डुप्लेसी की सलामी जोड़ी ने RCB को सधी हुई शुरुआत दी. दोनों ने पावरप्ले में बिना 42 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इस दौरान कप्तान डुप्लेसी ने IPL में 4000 रन का आंकड़ा पार कर लिया. उन्होंने 121वीं पारी में ये बड़ा मुकाम हासिल किया.

डुप्लेसी IPL में 4 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे विदेशी खिलाड़ी भी बन गए हैं. इस मामलें में डेविड वॉर्नर पहले नंबर पर जबकि एबी डिविलियर्स दूसरे पायदान पर हैं. तीसरे नंबर पर क्रिस गेल है.

IPL में 4000 से अधिक रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी

  • 6265 – डेविड वार्नर
  • 5162 – एबी डिविलियर्स
  • 4965 – क्रिस गेल
  • 4008 – फाफ डुप्लेसी

 

सबसे तेज 4000 IPL रन (पारी)

  • 105 – केएल राहुल
  • 112 – क्रिस गेल
  • 114 – डेविड वार्नर
  • 121 – फॉफ डुप्लेसी
  • 128 – विराट कोहली
  • 131 – एबी डिविलियर्स

गौरतलब है कि इस सीजन फाफ डुप्लेसी बल्ले से आग उगल रहे हैं. उन्होंने 12 मैचों में 600 से ज्यादा रन अब तक अपने खाते में जोड़ लिए हैं और ऐसा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं. इस दौरान उनका औसत करीब 60 और स्ट्राइक रेट लगभग 155 का रहा है. उनके बल्ले से अब तक 7 अर्धशतक आ चुके हैं.

 

IPL के एक सीजन में RCB के लिए 600 रन

TRENDING NOW

  • 2011 – क्रिस गेल
  • 2012 – क्रिस गेल
  • 2013 – क्रिस गेल/विराट कोहली
  • 2016 – विराट कोहली/एबी डिविलियर्स
  • 2023 – फाफ डुप्लेसिस

एक IPL सीज़न में सलामी जोड़ी द्वारा 700+ की साझेदारी

  • 791 – बेयरस्टो-वार्नर, 2019 (10 पारी)
  • 756 – डुप्लेसी-गायकवाड़, 2021 (16
  • 744 – धवन-शॉ, 2021 (15)
  • 731 – धवन-वॉर्नर, 2016 (17)
  • 700 – कोहली-डुप्लेसी, 2023 (12)