×

ICC WTC Final SA vs AUS Day 3: खिताब जीत के करीब पहुंची दक्षिण अफ्रीका, मार्करम का शतक

WTC 2023-25 के फाइनल मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में ऑल आउट करने के लिए दो विकेटों की जरूरत है. कैसा रहेगा मैच के तीसरे दिन का हाल.

WTC Final
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया

WTC Final Day 3: साउथ अफ्रीकी टीम ऐतिहासिक जीत से सिर्फ 69 रन दूर है. साउथ अफ्रीकी टीम ने कमाल की बल्लेबाजी तीसरे दिन की है. अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने दमदार शतक ठोका है. वह अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं. मार्करम के साथ-साथ टीम के कप्तान टेंबा बावुमा 65 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. 

टेंबा बावुमा और एडेन मार्करम दूसरे दिन बड़ी साझेदारी निभा चुके हैं. दोनों के बीच अब तक 143 रन की साझेदारी हो चुकी है. इस जोड़ी ने अफ्रीकी टीम को जीत के राह पर पहुंचा दिया है.

ICC WTC Final SA vs AUS Day 3: खिताब जीत के करीब पहुंची दक्षिण अफ्रीका, मार्करम का शतक

साउथ अफ्रीकी टीम ऐतिहासिक जीत से सिर्फ 69 रन दूर है. साउथ अफ्रीकी टीम ने कमाल की बल्लेबाजी तीसरे दिन की है. अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने दमदार शतक ठोका है. वह अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं. मार्करम के साथ-साथ टीम के कप्तान टेंबा बावुमा 65 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

ICC WTC Final 2025- SA vs AUS LIVE: मार्करम का दमदार शतक, ऐतिहासिक जीत के नजदीक साउथ अफ्रीका

एडेन मार्करम ने खिताबी मुकाबले में  बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार शतक ठोक दिया है. मार्करम ने अपने शतक के दमपर अफ्रीका को खिताबी जीत के करीब पहुंचा दिया है.

ICC WTC Final 2025- SA vs AUS LIVE: मार्करम का अर्धशतक, अफ्रीका की स्थिति मजबूत

दक्षिण अफ्रीका के लिए फाइनल मुकाबले में सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने शानदार अर्धशतक लगाया है. मार्करम के साथ अभी टीम के कप्तान बावुमा क्रीज पर बने हुए हैं.

ICC WTC Final 2025- SA vs AUS LIVE: अफ्रीकी टीम को लगा दूसरा झटका, मुल्डर आउट

दक्षिण अफ्रीकी टीम को दूसरा झटका लग चुका है. टीम को यह झटका वायन मुल्डर के रूप में लगा है. मुल्डर 27 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने.

ICC WTC Final 2025- SA vs AUS LIVE: दक्षिण अफ्रीका लगा पहला झटका, रिकल्टन आउट

दक्षिण अफ्रीकी टीम को फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में पहला झटका लग चुका है. टीम को यह झटका रायन रिकल्टन के रूप में लगा है. जो 6 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने हैं.

ICC WTC Final 2025- SA vs AUS LIVE: साउथ अफ्रीका को मिला 282 रन का लक्ष्य, स्टार्क का अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने हेजलवुड के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए

ICC WTC Final 2025- SA vs AUS LIVE: स्टार्क का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत

ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी स्थिति को मजबूत कर ली है. टीम के लिए मिचेल सटार्क ने अर्धशतक लगा दिया है. कंगारू टीम के पास अब 276 रन की बढ़त हो चुकी है.

ICC WTC Final 2025- SA vs AUS LIVE: साउथ अफ्रीका को नौंवी कामयाबी

LBW … साउथ अफ्रीका को नौवीं कामयाबी, लियोन ने रिव्यू लेने का फैसला किया. गुड लेंथ गेंद अंदर आई. गेंद पैड पर लगी. अंपायर ने आउट दिया लेकिन बल्लेबाज ने रिव्यू लेने का फैसला किया. लियान 13 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हुए.

ICC WTC Final 2025- SA vs AUS DAY 3 LIVE: दोनों टीमों ने अहमदाबाद हादसे के गम में बांधी काली पट्टी

खिलाड़ी मैदान पर जल्दी पहुंचीं. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. साथ ही दो मिनट का मौन रखा. कब भारत के अहमदाबाद में हुए हृदय-विदारक विमान हादसे में करीब 250 लोग मारे गए थे.

trending this week