×

SA vs PAK: विश्‍व कप से बाहर होने के बाद द. अफ्रीकी कप्‍तान ने दी प्रतिक्रिया, बोले..

पाकिस्‍तान से 49 से हार के बाद दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी संभावना भी अब खत्‍म हो गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 24, 2019 12:17 AM IST

दक्षिण अफ्रीका की टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ 49 रन पर हार के साथ ही विश्‍व कप 2019 मे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। दक्षिण अफ्रीका सात में से एक मैच ही जीत पाई है, जबकि उनका एक मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया था। विश्‍व कप में खराब प्रदर्शन से कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस निराश हैं। (World Cup Points Table)

पाकिस्‍तान से हार के बाद डु प्‍लेसिस ने कहा, “टीम के नीचे की तरफ जाने का कारण यह है कि हम बतौर टीम खुद के साथ न्‍याय नहीं कर पाए हैं। हम उस तरह का क्रिकेट नहीं खेले हैं जिसे खेलने की क्षमता टीम के पास है। मेरे लिए सबसे निराशाजनक बात यह है कि ड्रेसिंग रूम में मौजूद प्रतिभा काे देखें तो हम खुद को नीचे गिराते जा रहे हैं।”

पढ़ें:- सोहेल आखिर के 15 ओवर में बटलर की तरह बल्‍लेबाजी कर रहे थे 

कप्‍तान ने कहा, “स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही उनका प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा है। उन्‍होंने हमारे गेंदबाजी अटैक का नेतृत्‍व किया और लगातार अच्‍छा प्रदर्शन करते रहे, लेकिन हमारे पास इमरान जैसे खिलाड़ियों की कमी है जो टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकें। यही कारण है कि हम आज टूर्नामेंट में इस स्थिति में हैं।”

पढ़ें:- BAN को झटका, प्रैक्टिस सेशन में सिर पर गेंद लगने से चोटिल हुआ ऑलराउंडर

TRENDING NOW

फाफ डु प्‍लेसिस ने कहा, “हम अच्‍छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। हमने अच्‍छी गेंदबाजी नहीं की। हम गेंदबाजी में इस टूर्नामेंट में अच्‍छे रहे हैं लेकिन आज हमारी गेंदबाजी ठीक नहीं रही। बल्‍लेबाजी के दौरान हमने वही गलती की जो पहले कर रहे थे। हमारे खिलाड़ी अंदर बाहर होते रहे। हमें अच्‍छी शुरुआत की जरूरत थी। जब भी हम पार्टनरशिप बनाने लगते तो विकेट खो देते। इस टूर्नामेंट में हम इसी तरह से खेले, लेकिन खेल को विश्‍वास के साथ खेलना काफी अच्‍छा होता है। जब भी आप अच्‍छे से खेलने लगते हो तो गेंद भी आपके पसंदीदा क्षेत्र में गिरने लगती है।”