×

पाकिस्‍तान से हार के साथ द. अफ्रीका सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर

वहाब रियाज और शादाब खान ने तीन-तीन विकेट निकाल दक्षिण अफ्रीका को 259/9 पर रोक दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 23, 2019 11:18 PM IST

लॉर्ड्स में खेले गए विश्‍व कप 2019 के 30वें मुकाबले में पाकिस्‍तान ने साउथ अफ्रीका पर 49 रन से जीत दर्ज की। इस हार के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम विश्‍व कप में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। वो अफगानिस्‍तान के बाद बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। अफ्रीकी टीम अबतक खेले सात मुकाबलों में से केवल एक मैच में ही जीत दर्ज कर पाई है। ये जीत उन्‍हें अफगानिस्‍तान के खिलाफ ही मिली थी। (World Cup Points Table)

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान ने हैरिस सोहेल 89(59) और बाबर आजम 69(80) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 308/7 रन बनाए। लुंगी एंगिडी को तीन और इमरान ताहिर को दो विकेट मिली। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 259/9 रन ही बना पाई। वहाब रियाज और शादाब खान ने तीन-तीन विकेट निकाले।

पढ़ें:- BAN को झटका, प्रैक्टिस सेशन में सिर पर गेंद लगने से चोटिल हुआ ऑलराउंडर

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। महज दो रन बनाकर हाशिम अमला गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए। जिसके बाद विकेटकीपर बल्‍लेबाज क्विंटन डी कॉक ने कप्‍तान फाफ डे प्‍लेसिस 63(79) के साथ मिलकर 89 रन की अहम साझेदारी बनाई। डी कॉक अपने अर्धशतक से तीन रन से चूक गए। 20वें ओवर में शादाब खान ने उन्‍हें इमाम उल हक के हाथों कैच आउट कराया।

नए बल्‍लेबाज एडेन मार्करम महज सात रन बनाकर आउट हुए। 26वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद फाफ भी चलते बने। मोहम्‍मद आमिर ने उन्‍हें 30वें ओवर में विकेट के पीछे सरफराज अहमद के हाथों कैच आउट कराया।

पढ़ें:- न्यूजीलैंड पर धीमी ओवर गति के लिए लगा जुर्माना

TRENDING NOW

132 रन पर चार विकेट खोने के बाद रासी वान डेर डुसेन 36(47) और डेविड मिलर 31(37) ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी बनी। 40वें ओवर में डुसेन को शादाब खान ने अपना शिकार बनाया। हफीज ने उनका कैच पकड़ा। टीम के स्‍कोर में अभी तीन रन ही जुड़े थे कि मिलर भी शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्‍ड हो गए। एंडिले फेहलुकवायो 32 गेंद पर 46 रन बनाकर नाबाद लौटे। अन्‍य कोई खिलाड़ी टीम के लिए बल्‍ले से योगदान नहीं दे पाया।