×

सोशल मीडिया पर फैन को दी गाली, BCB ने किया 1 सितंबर को तलब

सब्‍बीर रहमान सहित नासिर हुसैन और मोसाद्देक हुसैन को अनुशासनात्‍मक कार्रवाई के लिए तलब किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 30, 2018 10:23 PM IST

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर फैन को गाली देने वाले खिलाड़ी सब्‍बीर रहमान सहित नासिर हुसैन और मोसाद्देक हुसैन को अनुशासनात्‍मक कार्रवाई के लिए एक सितंबर को तलब किया है। बोर्ड के अध्‍यक्ष नजमुल हसन ने कहा, “इस बार हम अपने खिलाड़ियों पर सख्‍त कार्रवाई करने वाले हैं।”

जुलाई के महीने में सब्‍बीर रहमान द्वारा सोशल मीडिया पर एक फैन को गाली देने का मामला सामने आया था। जिसके कारण उन्‍हें एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया। सब्‍बीर पर पिछले साल दिसंबर में एक घरेलू मैच के दौरान फैन से मारपीट के आरोप भी लगे थे। जिसके लिए उन्‍हें नेशनल कांट्रेक्‍ट से हाथ धोना पड़ा था। साथ ही उनपर 20 लाख का जुर्माना भी लगाया गया था।

नासिर हुसैन पर अपनी पार्ट्नर शाह हुमायरा सुबा से बातचीत को पब्लिक में शेयर करने के आरोप लगे थे। मोसाद्देक हुसैन पर हाल ही ने पत्‍नी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

TRENDING NOW

बोर्ड के अध्‍यक्ष ने कहा, ” सभी खिलाड़ियों को कार्रवाई से पहले अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाएगा। जिसके बाद हम अपना फैसला सुनाएगे। हम इस बात पर भी विचार कर रहे हैं कि अपने खिलाड़ियों के व्‍यवहार में सुधार के लिए मनोचिकित्सक की नियुक्ति करें।”