×

Sachin Tendulkar Birthday: जब अपने जन्मदिन के मौके पर सचिन तेंदुलकर ने इंडिया को दिया था जीत का तोहफा

विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 24, 2022 9:11 AM IST

भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. 25 अप्रैल 1973 को मुंबई में पैदा हुए सचिन तेंदुलकर ने 33 सालों तक टीम इंडिया की सेवा की है. सचिन ने 16 साल की उम्र में 1989 में पाकिस्तान के दौरे पर भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया किया था. सचिन ने भारत के लिए खेले 200 टेस्ट मैचों में 2,492 रन बनाए हैं, वहीं 463 वनडे मैचों में उनके नाम 8,054 रन हैं.

अपने इसी बेहतरीन करियर के दौरान सचिन ने साल 1998 में अपने 25वें जन्मदिन के मौके पर ऑस्ट्रेलिया को हरा भारतीय क्रिकेट फैंस को कोका कोल कप खिताब तोहफे में दिया था.

22 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शारजाह के मैदान पर खेली डेजर्स स्ट्रॉम नाम से मशहूर 143 रनों की शतकीय पारी की बदौलत भारत को कोका कोला कप के फाइनल में पहुंचाने के बाद तेंदुलकर ने 24 अप्रैल को उसी मैदान पर एक और धमाकेदार शतक जड़ टीम इंडिया को कोका कोला कप जिताया.

शारजाह के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान स्टीव वॉ और डैरेन लेहमैन की 70-70 रनों की शानदार पारी के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट पर 272 रनों की स्कोर बनाया.

273 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सौरव गांगुली (23) और नयन मोगिया (28) के विकेट जल्दी खो दिए लेकिन तेंदुलकर ने एक छोर से पारी संभाले रखी.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वार्न और डेमियन फ्लेमिंग की घातक स्पेल का सामना करते हुए सचिन ने 131 गेंदो पर 12 चौकों और तीन छक्कों 134 रनों की पारी खेली. हालांकि तेंदुलकर 45वें ओवर में माइकल कास्प्रोविक्ज़ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए लेकिन तब तक भारत ने 248/3 रन का स्कोर बना लिया था.

TRENDING NOW

जिसके बाद कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन (58) ने अजय जडेजा और ऋषिकेश कानितकर के साथ मिलकर भारत को 275/4 के स्कोर तक पहुंचाकर 6 विकेट से फाइनल मुकाबला जिताया.