×

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले साईं सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा धमाकेदार शतक, भारत ए की कराई वापसी

भारत ए की टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए के सामने जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य रखा है. साईं सुदर्शन के अलावा देवदत्त पडिडकल ने 88 रन का योगदान दिया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 2, 2024 9:25 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आमने-सामने होगी. इस सीरीज से पहले भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार पारी खेली है. भारत के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने भारत ए की तरफ से खेलते हुए धमाकेदार शतक जड़ा है. उनकी इस पारी से पहली पारी में पिछड़ रही टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है. साईं सुदर्शन को आईपीएल 2025 में रिटेन किया गया है.

साईं सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनऑफिसियल टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा. उन्होंने 103 रन (09 चौके) की पारी खेली, जिससे भारत ए की टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए के सामने जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य रखा है. साईं सुदर्शन के अलावा देवदत्त पडिडकल ने 88 रन का योगदान दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन पर इस मैच में सभी की नजरें थी. इशान किशन ने इस मैच में 32 रन बनाए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुने गए नीतीश कुमार रेड्डी ने 17 रन का योगदान दिया.

अभिमन्यु ईश्वरन और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ दोनों ही बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप रहे. भारतीय टीम पहली पारी में 107 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी, मगर मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी (छह विकेट) से भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को 195 रन पर समेट दिया. भारत ए ने दूसरी पारी में 312 रन बनाए.

गुजरात टाइटंस ने 8.50 करोड़ में किया है रिटेन

साईं सुदर्शन को आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने रिटेन किया है. साईं सुदर्शन को गुजरात टाइटंस ने 8.50 करोड़ रुपए में टीम में बरकरार रखा है. आईपीएल में रिटेन होने के दो दिन बाद सुदर्शन का बल्लेबाजी में धमाका देखने को मिला है.