×

IPL 2023 Auction: इन 5 खिलाड़ियों को खरीदने में ही खर्च हुए 73.75 करोड़ रुपये, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2023 Auction: IPL मिनी ऑक्शन मे सैम करन शीर्ष पांच खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने 73.75 करोड़ रुपये खर्च किये।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - December 23, 2022 10:39 PM IST

कोच्चि। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करेन शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा। इस नीलामी में शीर्ष पांच खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने 73.75 करोड़ रुपये खर्च किये। यह पहली बार है जब आईपीएल की एक ही नीलामी में चार खिलाड़ियों की 16 करोड़ रुपये से अधिक रुपये की बोली लगी।

मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच करेन को टीम में जोड़ने के लिए लंबी बोली प्रक्रिया चली। हाल ही में टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाले करेन को पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड रकम के साथ खरीदा।

इससे पहले साउथ अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मौरिस 2021 में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे जब राजस्थान रॉयल्स ने तब उनके लिए 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी। करेन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव-ऑक्शन स्पेशल’ में कहा, ‘‘बीती रात मैं ज्यादा सो नहीं पाया था। मैं थोड़ा उत्साहित था लेकिन घबराया हुआ भी था कि नीलामी कैसे होने वाली है। लेकिन हाँ, जिस तरह से चीजें हुई उससे बिल्कुल अभिभूत और अविश्वसनीय विनम्र हूं कि मैं यह हासिल करने में कामयाब रहा। मुझे हालांकि ऐसी कोई उम्मीद नहीं थी।’’

करन का आईपीएल सफर 2019 में पंजाब किंग्स इलेवन (अब पंजाब किंग्स) के साथ शुरू हुआ था लेकिन उन्हें बड़ी सफलता चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मिली। इस 24 साल के हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ जाहिर है मैं वहां वापस जा रहा हूं जहां से मेरे लिए आईपीएल में चीजें शुरू हुई थी, मैंने इस लीग में चार साल पहले पंजाब के लिए पदार्पण किया था। मैं टीम से जुड़ने का इंतजार कर रहा हूं जहां इंग्लैंड के भी कुछ खिलाड़ी होंगे।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘ यह काफी अलग होगा लेकिन जैसा की मैंने कहा मुझे स्टेडियम के बारे में पता है। मैं मोहाली के मैदान को अच्छे से जानता हूं। जाहिर है कि इससे थोड़ा फायदा मिलेगा, टीम के कुछ परिचित साथी हैं जो मेरी मदद करेंगे। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मैं आत्मविश्वास के साथ इस टूर्नामेंट में जाउंगा।’’ ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला कैमरन ग्रीन को आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा। वह इस लीग के इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये।

ग्रीन ने अपनी नीलामी के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘‘ मैं अपने आप को चिकोटी काट रहा हूं कि यह सब हो गया। खुद को नीलामी में देखना कितना अजीब अहसास है। मैं इतना घबराया हुआ था कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। अंतिम बोली की पुष्टि होने के बाद मेरे शरीर में सिरहन सी हो गयी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं हमेशा से आईपीएल का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और इसका हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुंबई इंडियंस प्रतियोगिता की बड़ी और सफल टीमों में से एक है इसलिए मैं उनके साथ जुड़कर बहुत विनम्र महसूस कर रहा हूं। मैं अगले साल वहां पहुंचने का इंतजार कर रहा हूं।’’

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दिग्गज हरफनमौला बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ की रकम के साथ अपनी टीम से जोड़ा। स्टोक्स के लिए चेन्नई और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लंबे समय तक बोली चली लेकिन अंतिम बाजी महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम के नाम रही।

आईपीएल की इस छोटी नीलामी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की धमक रही। टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रुक के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी। हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर लगातार तीन शतक का रिकॉर्ड बनाने वाले ब्रुक का बेस प्राइस (आधार मूल्य) डेढ़ करोड़ रुपये था।

IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

1. सैम करन- 2023 में 18.5 करोड़
2. कैमरून ग्रीन- 2023 में 17.5 करोड़
3. बेन स्टोक्स – 2023 में 16.25 करोड़ रुपये
4. क्रिस मॉरिस – 2021 में 16.25 करोड़ रुपये
5. युवराज सिंह – 2015 में 16 करोड़ रुपये

भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस एक करोड़ रुपये था। न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन को गुजरात टाइटन्स ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा।

राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा। रहाणे के लिए सिर्फ चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने ही बोली लगायी। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रूसो और बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब-अल-हसन के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

इंग्लैंड के हैरी ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी और टीम के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने कहा कि निकोलस पूरन की गैरमौजूदगी में ब्रुक्स टीम में फिनिशर की भूमिका निभाएंगे।

इस IPL मिनी ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी

TRENDING NOW

  1.  सैम करन- 18.5 करोड़
  2. कैमरून ग्रीन- 17.5 करोड़
  3. बेन स्टोक्स – 16.25 करोड़
  4. निकोलस पूरन- 16 करोड़
  5. मयंक अग्रवाल- 8.25 करोड़