×

जोस बटलर की अंगुली में टांके लगे थे इसलिए अश्विन से पारी की शुरुआत कराई: सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि आखिर क्यों रविचंद्रन अश्विन से पारी की शुरुआत करने का फैसला किया गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 6, 2023 6:43 AM IST

गुवाहाटी: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) मुकाबले में बुधवार को यहां पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ पांच रन की हार के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से पारी का आगाज कराने के फैसले का बचाव किया.

पंजाब ने कप्तान शिखर धवन (56 गेंद में 86 रन, नौ चौके, तीन छक्के) और प्रभसिमरन सिंह (34 गेंद में 60 रन, सात चौके, तीन छक्के) के बीच पहले विकेट की 90 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 197 रन बनाए. धवन ने जितेश शर्मा (27) के साथ भी 66 रन जोड़े.

इसके जवाब में नाथन एलिस (30 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम शिमरोन हेटमायर (17 गेंद में 36 रन, तीन छक्के, एक चौका) और ध्रुव जुरेल (15 गेंद में नाबाद 32, दो छक्के, तीन चौके) के बीच सातवें विकेट के लिए 26 गेंद में 61 रन की साझेदारी के बावजूद सात विकेट पर 192 रन ही बना सकी. कप्तान संजू सैमसन (42) रॉयल्स की ओर से टॉप स्कोरर रहे.

बटलर के पारी का आगाज नहीं करने की स्थिति में देवदत्त पडिक्कल की जगह अश्विन को यह मौका देने के बारे में पूछे जाने पर सैमसन ने मैच के बाद कहा, ‘जोस फिट नहीं थे. कैच के बाद उनकी उंगली में टांके लगे थे. पडिक्कल से पारी का आगाज नहीं कराने के बारे में सोच यह थी कि उनके पास दो स्पिनर हैं जिसमें एक बाएं हाथ का और एक लेग स्पिनर है. हम बीच के ओवरों में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज चाहते थे.’

TRENDING NOW

उन्होंने जुरेल की जमकर सराहना की. सैमसन ने कहा, ‘वह पिछले दो सत्रों से हमारे साथ है. हम सभी वास्तव में खुश हैं. जब आप आईपीएल में आते हैं तो आईपीएल शुरू होने से पहले एक सप्ताह का शिविर होता है लेकिन इन लोगों ने हमारी अकादमी में हजारों गेंदों का सामना करते हुए पांच सप्ताह काम किया. हम खुश हैं कि हमारी टीम में उस तरह का बल्लेबाज है.’